27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को जमीन चिह्नित

पहल. जिला कबड्डी लीग का होगा आयोजन मधुबनी : जिले के खेल प्रेमियों के लिये खुशखबरी है. यदि प्रशासन की पहल पर सकारात्मक रूप से काम किया गया तो आने वाले कुछ माह में जिले में हर सुविधा से संपन्न स्पोर्टस कंप्लेक्स मुहैया होगा. इसके लिये जिला पदाधिकारी ने पहल शुरू कर दिया है. जिला […]

पहल. जिला कबड्डी लीग का होगा आयोजन

मधुबनी : जिले के खेल प्रेमियों के लिये खुशखबरी है. यदि प्रशासन की पहल पर सकारात्मक रूप से काम किया गया तो आने वाले कुछ माह में जिले में हर सुविधा से संपन्न स्पोर्टस कंप्लेक्स मुहैया होगा. इसके लिये जिला पदाधिकारी ने पहल शुरू कर दिया है. जिला पदाधिकारी ने बताया है कि इसके लिये जमीन भी चिन्हित कर लिया गया है. जिसमें लान टेनिस, बैडमिंटन टेबुल टेनिकस, स्कैश, जिम, स्विमिंग पुल, कैंटिन एवं गेस्ट हाउस का निर्माण होगा. गेस्ट हाउस में खेल से संबंधित बाहर से आने वाले अधिकारी, अंपायर को रखने की व्यवस्था रहेगी. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने हर प्रकार के खेल को बढावा देने के लिये उसके सचिवों को व्यापक तौर पर पहल करने व प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने का निर्देश दिया है.
कबड्डी लीग की होगी शुरुआत. डीएम ने कबड्डी संघ के सचिव को पांच अनुमंडल एवं तीन बड़े प्रखंड से टीम चयनित कर प्रो कबड्डी लीग की तरह मधुबनी कबड्डी लीग का योजन करें. इसमें मध्य व उच्च विद्यालयों के छात्रों को सम्मिलित करें. ताकि जिले के बच्चे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी लीग में हिस्सा ले सकें.
बैठक में दिया गया कई निर्देश . जिले में खेल के स्तर को उंचा उठाने के लिए विभिन्न खेलो के संघों के सचिवों के साथ समाहरणालय के सभागार में डीएम ने गुरुवार को बैठक की. बैठक में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर डीएम ने क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी, शतरंज, फुटबाल, टेबुल टेनिस सहित अन्य खेल संघों के सचिवों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक खेलों का अभ्यास खिलाड़ियों से करावें व मैच का आयोजन करें. बेहतर खिलाड़ी को जिला स्तर पर पुरस्कृत करने की भी घोषणा की. बैठक में सिविल सर्जन डा.अमरनाथ झा, डीइओ राजेंद्र कुमार मिश्र, क्रिकेट संघ के सचिव सुबीर चंद्र मिश्र, टेबुल टेनिस संघ के सचिव राहुल पूर्वे, कबड्डी संघ के सचिव, बैडमिंटन संघ के सचिव उपस्थित थे.
लान टेनिस, बैडमिंटन व अन्य खेल सहित कैंटिन व गेस्ट हाउस की भी होगी सुविधा
एक माह के अंदर होगा एथलेक्टिस संघ का गठन
जिले में एथलेक्टिस संघ नहीं होने पर डीएम ने चिंता व्यक्त किया. खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एथलेक्टिस संघ का एक माह के अंदर गठन करें. ताकि बच्चों को एथलेक्टिस में आने वाले खेलों को बढ़ावा दिया जा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें