मधुबनी : खुटौना थाना के सिहुला गांव के मनोज कुमार की पत्नी इंदू देवी के समाहरणालय के समक्ष अनशन रविवार को 12 वें दिन भी जारी रहा. इधर अब प्रशासन द्वारा इंदू के अनशन पर विचार नहीं किये जाने के कारण इंदू देवी द्वारा आत्मदाह किये जाने की चेतावनी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इंदू देवी के समर्थन में जिला मुख्यालय के मजदूर यूनियन के सैकड़ों सदस्यों ने प्रशासन को अनशन पर गंभीरता से विचार करने की मांग की है.
Advertisement
अतिक्रमणमुक्त कराने का अनशन पकड़ा तूल
मधुबनी : खुटौना थाना के सिहुला गांव के मनोज कुमार की पत्नी इंदू देवी के समाहरणालय के समक्ष अनशन रविवार को 12 वें दिन भी जारी रहा. इधर अब प्रशासन द्वारा इंदू के अनशन पर विचार नहीं किये जाने के कारण इंदू देवी द्वारा आत्मदाह किये जाने की चेतावनी का मामला अब तूल पकड़ता जा […]
चक्का जाम की चेतावनी . इंदू देवी के समर्थन में आये मजदूर यूनियन के सदस्यों ने प्रशासन को अनशन पर सकारात्मक पहल नहीं किये जाने पर शहर भर में चक्का जाम कर दिये जाने की चेतावनी भी दे दी है. अशोक राम के नेतृत्व में आये लोगों ने कहा है कि जिला प्रशासन आम लोगों की परेशानी को नजर अंदाज करती रही है. यही कारण है कि एक ही मांग के लिये एक महिला तीन तीन बार अनशन पर बैठी है. पर प्रशासन समस्या का निदान नहीं कर पा रही है.
लोगो ने कहा कि यह किसी एक इंदू देवी की बात नहीं है. कमोवेश जिले के हर पीड़ित के साथ यही होता है. कहा है कि एक सप्ताह के अंदर यदि इस समस्या का निदान नहीं होगा तो मजदूर यूनियन के सदस्य शहर भर में आंदोलन और चक्का जाम कर देंगे. आंदोलन का समर्थन करने वालों में शंकर राम, विजय राम, समाजसेवी राजा ठाकुर, छोटू राम, रमेश राम, दीपक राम, रेणु देवी, लीला देवी, पिंकी देवी, जोती देवी सहित अन्य लोग शामिल हैं.
डीएम ने जतायी नाराजगी
इधर, लगातार इंदू देवी द्वारा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग को लेकर किये जा रहे अनशन व आत्मदाह के चेतावनी के मामले को जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने फुलपरास एसडीओ व खुटौना सीओ से दो दिन के अंदर इस मामले में प्रशासन द्वारा किये गये कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया है.
कहा है कि उच्च न्यायालय के द्वारा अनशनकारी के मांगों को पूर्व में ही गंभीरता से लेते हुए इसे अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा भी इस मामले में बार बार निर्देश दिया गया. पर इसके बाद भी इस मामले को स्थानीय अधिकारी गंभीरता से नहीं लिये. ऐसे में यह मामला लापरवाही को ही साबित करता है.
अनशन पर बैठी इंदू देवी के समर्थन में आया मजदूर यूनियन
डीएम ने एसडीओ व सीओ को दिया दो दिनों का अल्टीमेटम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement