मधुबनी : चर्चित कल्याणी झा दहेज हत्या कांड के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छह के न्यायाधीश उमाकांत यादव के न्यायालय में सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों के दलील सुनने के बाद न्यायालय ने अड़ेर थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी आरोपी रामाकांत मिश्र (पति) को दफा 304(बी) भादवि में चौदह साल सश्रम कारावास कि सजा मंगलवार को सुनायी है. साथ ही दफा 498(ए) भादवि में दो साल व फोर डीपी एक्ट में 6 माह की भी सजा सुनायी है.
Advertisement
दहेज हत्या में पति को 14 वर्ष की सजा
मधुबनी : चर्चित कल्याणी झा दहेज हत्या कांड के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छह के न्यायाधीश उमाकांत यादव के न्यायालय में सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों के दलील सुनने के बाद न्यायालय ने अड़ेर थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी आरोपी रामाकांत मिश्र (पति) को दफा 304(बी) भादवि में चौदह […]
वहीं इसी कांड में आरोपी उदयकांत मिश्र ससुर व ललिता देवी सास को दफा 304(बी) भादवि में सात- सात साल का सश्रम कारावास एवं दफा 498(ए) भादवि में दो वर्ष व फोर डीपी एक्ट में छह महीना की सजा सुनायी है. साथ ही न्यायालय ने तीनों अभियुक्त को पांच- पांच हजार जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर दो माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. सभी सजाएं साथ – साथ चलेगी. अभियोजन के ओर से अपर लोक अभियोजक मिथिलेश कुमार झा ने बहस करते हुए न्यायालय से कड़ी से कड़ी सजा की मांग की थी. वहीं बचाव पक्ष से अधिवक्ता शिवनाथ चौधरी ने बहस किया.
क्या था मामला. अभियोजन के अनुसार सूचक हरलाखी थाना क्षेत्र के हरमुआर निवासी सुनील कुमार झा कि भतीजी (मृतका) कल्याणी झा की शादी आरोपी रामाकांत मिश्रा के साथ 4 जून 2007 को हुआ था. शादी के बाद आरोपी पति व सास, ससुर द्वारा दहेज में पचास हजार रुपये के लिए प्रताड़ना दिया जाने लगा. सूचक को दिनांक 1 नवंबर 2011 को सूचना मिली थी कि मृतका कल्याणी झा की मृत्यु जलने से हो गयी.
सूचना पर सूचक अपने भतिजी कल्याणी झा के ससुराल गया था जहां उसे मृतका का का शव जलावन के घर में रखा था. इस बावत सूचक द्वारा दहेज के लिए मिट्टी तेल छिड़क कर जला कर हत्या करने का आरोप लगा कर अड़ेर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अभियोजन के ओर से न्यायालय में आठ साक्षियों को न्यायालय में साक्ष्य कराया था.
सास, ससुर को सात साल की हुई सजा
अड़ेर थाना क्षेत्र का मामला, एडीजे छह ने सुनाया फैसला
पचास हजार रुपये के लिए हुई थी कल्याणी
का हत्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement