Advertisement
टमाटर 100 व गोभी 120 रुपये किलो
मधुबनी : हरी सब्जियों के दामों में पिछले एक सप्ताह से बेतहाशा बढोतरी हो रही है. सब्जियों की बढ़ रही कीमत से आम लोगों के थालियों से हरी सब्जियां गायब होने लगी है. सबसे अधिक महंगा गोभी हो गया है. गोभी की कीमत 100 से लेकर 120 रुपये तक पहुंच गया है. इसी प्रकार आम […]
मधुबनी : हरी सब्जियों के दामों में पिछले एक सप्ताह से बेतहाशा बढोतरी हो रही है. सब्जियों की बढ़ रही कीमत से आम लोगों के थालियों से हरी सब्जियां गायब होने लगी है.
सबसे अधिक महंगा गोभी हो गया है. गोभी की कीमत 100 से लेकर 120 रुपये तक पहुंच गया है. इसी प्रकार आम लोग तो टमाटर को देखकर ही संतोष कर लेते हैं. एक पखवाड़ा पूर्व जहां हरी सब्जियों के दामों में काफी कमी आयी थी. अब इसके दामों में दो गुणों से तीन गुणा वृद्धि हो गयी है. कल तक 15 से20 रुपया किलो बिकने वाला परवल 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर की कीमत तो 100 रुपये प्रति किलो तक हो गया है. इसके अलावा भींडी, नेनुआ व झिगनी जिसका प्रति किलो दर 8 से 10 रुपये किलो बिकता था. वह अब 20 से 25 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.
हालांकि शहर मुख्यालय के कई चौक चौराहों पर सब्जी बेचने वालों का तो कोई दर ही निर्धारित नहीं है. सब्जी विक्रेता द्वारा प्रत्येक सब्जी का मूल्य बाजार भाव से भी 50 से 10 रुपये प्रति किलो बढ़ाकर बेचा जाता है. उपभोक्ता की मजबूरी का ये दुकानदार काफी फायदा उठाते है. शहर के शंकर चौक, गौशाला चौक, 13 नंबर गुमटी आदि स्थानों पर सब्जी बेचने वालों की तो चांदी है.
बारिश से खेती हुई चौपट : बारिश से सब्जी की खेती चौपट हो गयी है. जिला कृषि विभाग के अनुसार जिले में लगे सब्जी के कुल फसल का 80 फीसदी खेती चौपट हो गया है. निचले जमीन पर जिन किसानों ने खेती की थी वह फसल पूरी तरह गल कर खराब हो गया है. ऐसे में अब जिले के लोग पूरी तरह से बाहर से आने वाले सब्जी पर ही निर्भर हैं. बाजार में जिले के किसानों द्वारा उपजाये गये सब्जी की आवक कम हो गया है.
हालांकि उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है कि आलू व प्याज की कीमत लगभग 1 माह से स्थिर है. आलू व प्याज की कीमत प्रति किलो 12 रुपये ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement