मधुबनी : निजी विद्यालय के वाहनों में जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर स्पीड गवर्नर लगाने का कार्य शुरू हो गया है. डीटीओ सुजीत कुमार ने बताया कि प्रत्येक निजी विद्यालय के वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाना अनिवार्य हो जाने के कारण अब विद्यालयों की यह बाध्यता हो गया है कि स्पीड गवर्नर लगाना अनिवार्य हो गया है.
जिले में सबसे पहले पोल स्टार स्कूल के वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाया गया है. परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि स्पीड गवर्नर लगाना इसलिए अनिवार्य है कि इससे चालक बच्चे को लेकर स्कूल वाहन को तेज रफ्तार में नहीं चला सकते हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल वाहन में स्पीड गवर्नर को लगाना इसलिए आवश्यक हो गया है. उन्होंने पोल स्टार स्कूल के वाहनों में लगे स्पीड गवर्नर का निरीक्षण भी किया. उनके साथ एमवीआई सुनील कुमार, मुन्ना ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे.