21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर तरफ फैला है बारिश का पानी

झंझारपुर : बारिश से जहां आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है .वहीं बाढ़ और बरसात का पानी ग्रामीण इलाके मे चारो तरफ फैल गया है. स्कूल -कालेज के मैदानों मे पानी प्रवेश कर जाने से छात्र – छात्राओं से लेकर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को आने जाने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना […]

झंझारपुर : बारिश से जहां आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है .वहीं बाढ़ और बरसात का पानी ग्रामीण इलाके मे चारो तरफ फैल गया है. स्कूल -कालेज के मैदानों मे पानी प्रवेश कर जाने से छात्र – छात्राओं से लेकर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को आने जाने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिलाधिकारी के आदेश पर शिक्षण संस्थानों को लगातार हो रहे बारिश के मद्देनजर बंद का एलान कर दिया है.

इधर प्रखंड के पिपरौलिया पंचायत के लाल दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का प्रांगण बाढ़ व बरसात के पानी से जलमग्न हो गया है. ग्रामीण व पूर्व मुखिया भागीरथ लाल दास बताते है कि कई ग्रामीणों के घर मे पानी घुस जाने से काफी परेशानियां बढ गई है. उच्च विद्यालय परिसर मे पानी के भर जाने से विद्यालय आने जाने मे कठिनाई उत्पन्न हो गयी है. नवानी पंचायत के किसान सलाहकार अजय कुमार दास पिंटू जी जानकारी देते हुए बताया कि खेतों में बाढ़ और बरसात का पानी भर जाने से पंचायत के किसान मायूस है.
आगे बताते है कि समय रहते बारिश थम गया होता तो अच्छी किसानी के आसार बढ़ जाता. कनकपुरा निवासी आशीष कुमार दास ने जानकारी दी है कि महादलित टोले मे पानी घुस जाने से टोले के लोग काफी परेशान हैं. महादलित टोले मे शौचालय की व्यवस्था रहने से ग्रामीण खुले मे शौच को विवश है. महिलाएं और बच्चे के साथ – साथ बूढे बुजुर्ग को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रतुपार के ग्रामीण समीर कुमार दास ने बताया है कि पूरा गांव जलमग्न है. बरसात का पानी सड़क से होकर बह रहा है.
महादलित टोला चारों तरफ बरसात के पानी और सुपेन धार के पानी से घिर कर चुका है. टापू सा नजारा देखने को मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालक मवेशी के चारा को लेकर काफी चिंतित है. इस बावत रेबारी गांव के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता बृजमोहन पासवान ने बताया कि सुपेन धार के किनारे स्थित रहने के कारण हम ग्रामीण बाढ़ के पानी से काफी प्रभावित है.
चनौरागंज के किसान देवेंद्र महतो ने बताया कि लगातार हुए मूसलधार पानी से सारा खेत डूब गया है. खेती के बाबत बताया कि लगभग 25 से 30 प्रतिशत तक बुआई हुआ था. जिसे बाढ़ और बरसात के पानी मे बह गया. अब तो न धान का बिचड़ा है न पूंजी ही , ऐसे मे खेतिहर किसानों का चिंतित होना लाजिमी है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें