Advertisement
कनेक्शन अभी, मीटर एक साल बाद मिलेगा
परेशानी. बिजली मीटर के लिए चक्कर काट रहे उपभोक्ता मधुबनी : बिजली विभाग आम लोगों को धड़ल्ले से कनेक्शन दे रहा है. पर इसके बाद मीटर देने में विभाग लापरवाही बरत रहा है. आलम यह है कि कनेक्शन लेने के बाद कई माह से उपभोक्ता मीटर लगाने के लिये कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. […]
परेशानी. बिजली मीटर के लिए चक्कर काट रहे उपभोक्ता
मधुबनी : बिजली विभाग आम लोगों को धड़ल्ले से कनेक्शन दे रहा है. पर इसके बाद मीटर देने में विभाग लापरवाही बरत रहा है. आलम यह है कि कनेक्शन लेने के बाद कई माह से उपभोक्ता मीटर लगाने के लिये कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. पर मीटर नहीं लग पा रहा है.
ऐसे में उपभोक्ताओं को दोहरी परेशानी व विभागीय कार्रवाई होने का डर भी सता रहा है. एक ओर विभाग बिना मीटर लगाये बिजली जलाने पर कार्रवाई की बात कर रहा है तो दूसरी ओर विभाग खुद ही मीटर भी नहीं दे रहा. दूसरी बात यह कि यदि आम उपभोक्ता को छह माह तक मीटर नहीं दिया जा रहा है और छह माह बाद मीटर लगाया जायेगा तो इतने दिनों का एवरेज बिलिंग कर हजारों में विपत्र थमा दिये जाने का भी डर सता रहा है.
मीटर के लिए उपभोक्ता परेशान. जितवारपुर निवासी कैलाश कुमार झा ने बताया कि पिछले साल ही हम राशि जमा कर अपना कनेक्शन लिया. कनेक्शन के समय एक माह में मीटर लगाने की बात कही गयी थी. लेकिन, विभाग द्वारा अभी तक मीटर नहीं दिया गया है.
श्री झा ने बताया कि मीटर नहीं मिलने के कारण घर में बिजली नहीं जलाते है. इसी प्रकार सरिसव पाही के मो. अब्दुल बताते हैं कि वे पिछले दो साल से कनेक्शन के बाद मीटर के लिये विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं जितवारपुर के ही राम रूप पासवान ने भी करीब सात आठ माह पहले कनेक्शन लिया. कनेक्शन के समय विभाग ने दो चार दिन में ही मीटर लगाने का आश्वासन दिया. पर वह आश्वासन सात माह में भी पूरा नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार सैकड़ों की संख्या में इस प्रकार के मामले अटके पड़े हैं.
तीन माह से पड़ा 332 आवेदन. विपत्र सुधार सहित अन्य मामले को लेकर पिछले तीन माह में 332 आवेदन उपभोक्ता ने आवेदन दिया. अप्रैल माह में 130, मई में 82 व जून माह में 120 उपभोक्ता मीटर में खराबी व नया मीटर को लेकर आवेदन दिया. जबकि 10 उपभोक्ता तार और पोल बदलने का आवेदन दिया था.
विभाग द्वारा 250 आवेदन का निबटारा किया गया. वहीं नया मीटर बदलने को लेकर जितना आवेदन आया उसमें शहरी क्षेत्र में मीटर बदलने का काम किया जा रहा है. लेकिन, क्षेत्र में 40 उपभोक्ता मीटर बदलने व तार पोल गड़बड़ी में सुधार का जो आवेदन दिया उसका काम अभी तक नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement