एसडीपीओ ने किया थाने का निरीक्षण ग्वालपाड़ा. रविवार को एसडीपीओ अविनाश कुमार ने थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना के गुंडा पंजी, लूट पंजी, फरारी पंजी, गिरफ्तारी पंजी आदि का निरीक्षण किया. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि नियमित पुलिस गश्ती, अपराध व अपराधियों के किए जा रहे अपराध पर नकेल कसना प्राथमिकता होनी चाहिए. वाहनों की जांच व लंबित कांडों का निष्पादन शीघ्र किये जाने का भी निर्देश दिया गया. नामित अपराधियों पर कार्रवाई व उसकी गिरफ्तारी का आदेश दिया गया. एसडी पीओ ने उक्त बातों की जानकारी दी. मौके पर थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवन, एसआइ मणि कांत झा, एसआइ शिव कुमार यादव, एसआइ चौधरी जी, एसआइ सुनील कुमार यादव, दुर्गेश कुमार, विजय कुमार, अंकिता कुमारी, चौकीदार मनोज पासवान सहित अन्य सभी थाना कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है