सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित मवि परिसर में गुरुवार को भाजपा के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. तत्पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के राष्ट्रीय मंत्री सह आंबेडकर फाउंडेशन के सदस्य महावीर पासवान, जिला महामंत्री विवेक सिंह व महादेव मांझी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व राष्ट्रगीत गाकर शिविर की औपचारिक शुरुआत की गयी.
Advertisement
इवेंट मैनेजर बनकर रह गये नीतीश : प्रेम कुमार
सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित मवि परिसर में गुरुवार को भाजपा के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. तत्पश्चात […]
मौके पर भाजपा विधायक दल के नेता सह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा प्रेम कुमार ने एक संवाददाता सम्मलेन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में ला कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना पूरा करने के लिये कृत संकल्पित है. भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास में ही विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अधिकांश योजना गरीब व वंचित तबकों को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है. उज्वला योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवार की महिलाएं चूल्हा पर खाना बनाने को मजबूर थी. जिसके कारण धुआं से महिला के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता था.
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन देकर रसोई को धुआं मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया. इसके तहत देश के पांच करोड़ घरों में एलपीजी सिलिंडर पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. अब तक दो करोड़ महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस का कनेक्शन दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी देश के 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद एक हजार दिन में सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया. दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत इनमें से 13 हजार से अधिक गांवों का विद्युतीकरण किया जा चुका है.
नेता प्रतिपक्ष श्री कुमार ने प्रदेश सरकार नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है. टॉपर घोटाला, प्रश्नपत्र लीक घोटाला से बिहार की काफी बदनामी हो रही है. प्राथमिक शिक्षकों से मैट्रिक, इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन करवाया जा रहा है. शराबबंदी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में शराब की होम डिलीवरी की जा रही है. उन्होंने कहा की लालू यादव के कारण पहले भी बिहार बरबाद हो चुका है.
अब एक बार फिर से लालू के साथ गंठबंधन कर नीतीश कुमार बिहार में जंगलराज की स्थित पैदा कर रहे हैं. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास सिंह, अनुसूचित जाति मोरचा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री महावीर पासवान, जिला महामंत्री विवेक सिंह, महादेव मांझी, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, सिकंदरा विधानसभा के विस्तारक टुनटुन सिंह, सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित, अलीगंज अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, खैरा अध्यक्ष कन्हैया सिंह, रंजीत जोशी, ओंकार प्रसाद वर्णवाल, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह, मनोज सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement