गिरोह का खुलासा. लूटी बाइक समेत दो हथियार बरामद
Advertisement
तीन अपराधी गिरफ्तार
गिरोह का खुलासा. लूटी बाइक समेत दो हथियार बरामद अपराधी के पास से एक स्वचालित पिस्टल, दो मैग्जीन, एक देसी पिस्टल समेत कई जिंदा कारतूस व आठ मोबाइल किये गये जब्त. मधेपुरा : सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस के विशेष टीम द्वारा गढ़िया गांव से हथियार के साथ तीन लोगों को […]
अपराधी के पास से एक स्वचालित पिस्टल, दो मैग्जीन, एक देसी पिस्टल समेत कई जिंदा कारतूस व आठ मोबाइल किये गये जब्त.
मधेपुरा : सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस के विशेष टीम द्वारा गढ़िया गांव से हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक स्वचालित पिस्टल, दो मैग्जीन, एक देसी पिस्टल समेत कई जिंदा कारतूस व आठ मोबाइल जब्त किये गये हैं. वहीं गिरोह के एक प्रमुख सदस्य के बयान के आधार पर गम्हरिया थाना क्षेत्र से लूटी गयी मोबाइल समेत बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र से लूटी गयी स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.
इस बाबत सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में मधेपुरा, गम्हरिया तथा घैलाढ़ थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल लूट समेत कई छिनतई की घटनाएं हुई. इन मामलों में एसपी विकास कुमार के निर्देश पर एएसपी राजेश कुमार द्वारा सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कांडों के उद्भेदन हेतु टीम गठित किया गया है. इस टीम में गम्हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, घैलाढ़ थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू, मधेपुरा थाना के अवर निरीक्षक संजीव कुमार, भर्राही ओपी अध्यक्ष प्रसुंजय कुमार समेत अमर कुमार सिंह एवं कमांडो दल को शामिल कर गिरोह की पहचान कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया.
टीम द्वारा लगातार रेकी कर गढ़िया के रोशन यादव के घर शुक्रवार की रात छापामारी की गयी. वहां से लूट में प्रयुक्त पलसर गाड़ी समेत एक स्वचालित पिस्टल, एक देशी पिस्टल व जिंदा गोली समेत लूट की आठ मोबाइल व सिम बरामद हुआ. दो अन्य सदस्य महुआ निवासी अमित कुमार एवं भेलवा निवासी अमित कुमार राम को रोशन के घर से ही गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरोह के मुख्य सरगना गढ़िया निवासी मनीष कुमार एवं अन्य सहयोगी राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है.
रोशन के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गम्हरिया थाना क्षेत्र से लूटी गयी मोबाइल तथा बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र से लूटी गयी मोटर साइकिल बरामद की गयी. वहीं लूटी गयी अन्य मोटर साइकिल की बरामदगी एवं घटना में शामिल मुख्य सरगना मनीष कुमार तथा एक अन्य सहयोगी राजेश कुमार की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement