28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शृंखलाबद्ध होने को लोगों में पर्व-सा उत्साह

शराबबंदी के मद्देनजर होने वाली मानव शृंखला को लेकर हर वर्ग के लोगों में त्योहार-सा माहौल है. इस महापर्व में जिले के हर वर्ग के लोगों के साथ-साथ महिलाएं भी भाग ले रही हैं. मधेपुरा : मधेपुरा व्यापार संघ, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, मुरलीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत तमाम व्यापारिक संगठन ने एतिहासिक मानव शृंखला […]

शराबबंदी के मद्देनजर होने वाली मानव शृंखला को लेकर हर वर्ग के लोगों में त्योहार-सा माहौल है. इस महापर्व में जिले के हर वर्ग के लोगों के साथ-साथ महिलाएं भी भाग ले रही हैं.
मधेपुरा : मधेपुरा व्यापार संघ, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, मुरलीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत तमाम व्यापारिक संगठन ने एतिहासिक मानव शृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का एैलान करते हुए कहा अपनी दुकान बंद कर व्यापारी बढ़-चढ़ कर भागीदारी करेंगे. इस बाबत दुकानें एक बजे तक बंद रहेगी. त्योहार के तरह इस आंदोलन का हिस्सा बन व्यापारी बिहार समेत पूरे भारत को नशा मुक्त बनाने की पहल को समर्थन दे रहे है. इस बाबत व्यापार संघ के योगेंद्र प्राण सूखा, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मनीष सर्राफ, चेंबर ऑफ कॉमर्स के विनोद वाफना ने कहा बिहार से जो क्रांति की शुरुआत की जा रही है. वह सराहनीय है. नशा मुक्त समाज देश व दुनिया में भारत को पुन: अपनी पुरानी ऊंचाई पर पहुंचाने का सूत्रधार बनेगा. सिर्फ शराब ही नहीं हर तरह का नशा खतरनाक है. समाज को इससे मुक्त कराने के लिए इस पीढ़ी को यह जिम्मेदारी उठानी रहेगी.
नगर परिषद में हुई बैठक. शुक्रवार को मधेपुरा एवं मुरलीगंज में नगर परिषद व नगर पंचायत में मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर दोनों जगह के वार्ड पार्षदों ने कहा कि पूरी मुस्तैदी के साथ इतिहास का हिस्सा बनने लिए वे तैयार है. हर वार्ड पार्षद अपने – अपने वार्ड में सुबह नौ बजे से ही लोगों को तैयार करना शुरू करेंगे. ताकि 12 बजने से पहले लोग शृंखलाबद्ध होकर एक दूसरे का हाथ थामें सड़कों पर आ जायें. कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, रमण कुमार चौपाल ने कहा शृंखला को एेतिहासिक बनाना है.
महिलाओं ने की गश्ती की मांग. मधेपुरा वार्ड नंबर 14 की फुलकुमारी, रानी कुमारी, रंजु कुमारी, किरण कुमारी, रेणु गिरि, बंदना कुमारी, सीमा देवी, नेहा राज, पूजा कुमारी, नीलम देवी ने जिला प्रशासन से मानव शृंखला के समय मुहल्लों में विशेष गश्ती की मांग की. उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाएं अक्सर सूने घर में अंजाम लेती है. मानव शृंखला को लेकर महिलाएं विशेष कर उत्साहित है. नशा मुक्ति अभियान में आधी आबादी बढचढ कर भाग लेगी. लेकिन इस बीच घर खाली रहने पर चोर हाथ साफ न कर लें. इसलिए प्रशासन से मांग है कि निधारित समय में शहर के मुहल्लों में गश्ती तेज रहे. ताकि महिलाएं निश्चिंत होकर मानव शृंखला में भाग ले सके.
शहर में लगेंगे पांच दवा काउंटर. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिला मुख्यालय में आकस्मिक प्राथमिक चिकित्सा हेतु पांच काउंटर लगाया जायेगा. इस बाबत एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, कोषाध्यक्ष विकास सर्राफ, उप सचिव संजय कुमार ने बताया कि मानव शृंखला के समर्थन में भागीदारी के लिए दवा दुकान बंद रहेंगी, पर आकस्मिक स्थिति में किसी को परेशानी न हो इसलिए पांच काउंटर लगाया जा रहा है. पुरानी बाजार स्थित बिहार मेडिकल हॉल, हॉस्पीटल मोड़ पर औषधि केंद्र, पूर्णिया गोला चौक पर मनीष एजेंसी, कर्पूरी चौक पर मां मेडिसीन कॉर्नर एवं स्टेशन चौक पर शर्मा मेडिकल हॉल के सामने एसोसिएशन के सदस्य काउंटर लगाकर लोगों को प्राथमिक चिकित्सा एवं आकस्मिक रूप से परेशानी होने पर दवा उपलब्ध करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें