Advertisement
तेज हवा से बढ़ी कनकनी
मधेपुरा : तेज बहती पछुवा हवा के कारण मौसम का पारा शुक्रवार को गिर कर 10 डिग्री पर पहुंच गया. शुक्रवार को सुबह शुरू हुए सर्द हवा के बीच हांड़ कपकपा देने वाली ठंड से आम लोगों को दिन भर भी निजात नहीं मिल सकी. दस बजे तक कुहासा का प्रकोप रहा. वहीं दिन के […]
मधेपुरा : तेज बहती पछुवा हवा के कारण मौसम का पारा शुक्रवार को गिर कर 10 डिग्री पर पहुंच गया. शुक्रवार को सुबह शुरू हुए सर्द हवा के बीच हांड़ कपकपा देने वाली ठंड से आम लोगों को दिन भर भी निजात नहीं मिल सकी.
दस बजे तक कुहासा का प्रकोप रहा. वहीं दिन के एक बजे सूर्य देवता ने लोगों को दर्शन तो कराया, लेकिन कुछ देर के लिए ही, जिससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली. जिले में विगत एक पखवारे से ठंड कहर बरपा रहा है. ठंड ने गरीब व बेसहारा लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. इसके बावजूद जिला में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. अलाव के लिए लोग त्राहिमाम कर रहे है, लेकिन प्रशासन इस समस्या की और गंभीर नहीं दिख रही है. इस कड़ाके की ठंड में खास कर झुग्गी झोपड़ी में गुजर बसर करने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं रैन बसेरा में डेरा डाल कर रह रहे लोगों का तो जीना दुश्वार हो गया है. बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान जहां 10 डिग्री रहा, वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री था. उधर, एक तरफ जहां जिला प्रशासन द्वारा जिले में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि अभी शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन मंत्री के गृह जिले में अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से सवाल उठने लगे है. अगर जिले में अलाव की व्यवस्था की भी जाती है तो विभाग को फजीहत का सामना करना पड़ सकता है.
आर्थिक रूप से कमजोर व मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले वैसे लोग जिन्हें ठीक से दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती है. वे इस ठंड का मुकाबला कैसे रहेंगे. लगातार बढ़ रही ठंड गरीबों की जान निकाल रही है. लेकिन प्रशासन है कि अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं कर सकी है. ठंड की यही स्थिति रही तो इसका असर स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा. बच्चों के बीमार होने की आशंका से अभिभावक सशंकित होने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement