19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से एक की मौत परिजनों में मातम

विलाप करते परिजन. मधेपुरा/घैलाढ : घैलाढ़ थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड नंबर 13 निवासी 52 वर्षीय रमण कुमार यादव की ठंड लगने से मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि सोमवार को चार बजे शाम में रमण कुमार यादव मोटरसाइकिल से अपनी बहन के […]

विलाप करते परिजन.

मधेपुरा/घैलाढ : घैलाढ़ थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड नंबर 13 निवासी 52 वर्षीय रमण कुमार यादव की ठंड लगने से मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि सोमवार को चार बजे शाम में रमण कुमार यादव मोटरसाइकिल से अपनी बहन के यहां पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित आवश्यक कार्य से गये हुए थे. पुन: रमण कुमार यादव सात बजे शाम में वापस अपने घर रामनगर आ गये. परिजनों ने कहा कि घर आते ही उनको अचानक से उल्टी दस्त शुरू हो गयी. परिजन आनन-फानन में सहरसा स्थित सूर्या क्लिनिक ले गये.
सूर्या क्लिनिक में मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि रमण समाजसेवी थे और गांव में जमीन विवाद में पंचायत कर मामले का निबटारा करना व शादी में दूसरे की मदद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे. रमण कुमार यादव के मृत्यु पर जदयु के जिला अध्यक्ष प्रो बिजेंद्र नारायण यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव परमेश्वरी यादव, वार्ड सदस्य शेखर यादव, मुखिया अनंत मंडल, सरपंच हीरा कामत व ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना दी.
कमाने वाला घर का अकेला सदस्य था रमण. घैलाढ़ थाना क्षेत्र के घैलाढ़ पंचायत रामनगर गांव वार्ड नंबर 13 निवासी 48 वर्षीय रमण यादव युवक को रात नौ बजे दूसरे गांव से पंचायती कर अपने घर पहुंचे. वहीं रमण यादव खाना खाकर सोने जा रहे थे कि अचानक पेट के ऊपरी भाग छाती में दर्द होने लेगा. दर्द असहनीय हो गया. उसी दौरान ग्रामीणों ने आनन फानन में सूर्या अस्पताल सहरसा ले जा रहे थे कि आधे रास्ते में ही रमण यादव दम तोड़ दिया. जब तक में अस्पताल पहुंचे कि चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. उधर मृतक के पत्नी निशा कुमारी का रो रो कर बुरा हाल था.
तीन बेटियों का कौन होगा पालनहार
निशा कुमारी रोते रोते बोलती थी कि इस घर में केवल एक ही कमाने वाला आदमी था. जिसकी कमायी से परिवार का भरण पोषण चलता था. रमण यादव अपने पीछे तीन बेटी रोजी कुमारी 22 वर्ष, रूपबती कुमारी 18 वर्ष एवं सोनी प्रिया 14 वर्ष, छोड़ गये. अब इन तीनों का परवरीश कौन करेगा. मृतक रमण यादव की पत्नी निशा कुमारी के उपर पहाड़ सा बोझ बढ़ गया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रमण यादव पंचायत कर घर लौटने के दौरान तेज पछुआ हवा के कारण उसे ठंड लग गया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. वहीं मौके पर घैलाढ़ थानाध्यक्ष एएसआइ पशुपति सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ठंड लगने से रमण यादव की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मुआवजा राशि मुहैया करायी जायेगी.
सतीश कुमार, अंचलाधिकारी, घैलाढ, मधेपुरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें