27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने ठगा, मिल रही ठोकरें

प्रदर्शन. जमीन के लिए परचाधारी महादलितों का गुस्सा फूटा सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढिया के महादलित परिवारों ने प्रदर्शन कर पदाधिकारियों पर ठगने का आरोप लगाया है. आक्रोशित महादलितों ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण पांच वर्षों से हमलोग परचा लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन जमीन नहीं मिल रही […]

प्रदर्शन. जमीन के लिए परचाधारी महादलितों का गुस्सा फूटा

सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढिया के महादलित परिवारों ने प्रदर्शन कर पदाधिकारियों पर ठगने का आरोप लगाया है. आक्रोशित महादलितों ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण पांच वर्षों से हमलोग परचा लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन जमीन नहीं मिल रही है.
मधेपुरा : सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढ़िया के परचाधारी सैकड़ों महादलित परिवारों ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित लोकशिकायत निवारण केंद्र पर प्रदर्शन किया. आक्रोशित महादलितों ने कहा कि पांच वर्षों से हमलोग परचा लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. जमीन का परचा रहने के बावजूद सड़क व नहर किनारे आसमान के नीचे रात काटने को मजबूर हैं. मौके पर प्रदर्शन कर रही अनिता देवी, शंकरिया देवी, रेणु देवी, मुलूर देवी, कुसमा देवी, केली देवी,
मीरा देवी, बबीता देवी, शांति देव, मधु देवी, सुनिता देवी, बिजली देवी, अर्चना देवी, पार्वती देवी, हीरा देवी सहित दर्जनों महादलित महिलाओं ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व ही अंचलाधिकारी द्वारा पंचायत के वार्ड चार एवं तीन के कुल 93 महादलितों को परचा दिया गया था. तीन वर्ष पूर्व ही परचा के आधार पर जमाबंदी भी कायम किया गया एवं संबंधित राजस्व कर्मचारी द्वारा रसीद भी काटा गया. लेकिन इन सबके बाजवूद उक्त जमीन पर दबंगो ने अवैध कब्जा कर रखा है.
वहीं रंजीत सादा, मिठ्ठु सादा, विजय सादा, कार्तिक सादा, अमेंद्र सादा, अकरू सादा, राजा सादा एवं अन्य ने कहा कि पांच वर्षों से सभी महादलित परिवार दर-दर भटक रहे हैं. लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर से जमीन पर महादलितों को बसाने का प्रयास नहीं किया गया है. यही नहीं वहां कुछ दबंग प्रवृति के लोग अवैध रूप से अभी तक साढ़े चार एकड़ जमीन पर खेतीबारी करते आ रहे है. इस बावत कई बार
अंचलाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारी आवेदन दी गयी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई. इस बीच अंचलाधिकारी को आवेदन देने पर उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद मापी कराकर जमीन देने की बात कही गयी थी. लेकिन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी के जाने के बाद ही वे इन महादलितों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे महादलितों ने अनुमंडल स्तरीय लोक शिकायत निवारण
पदाधिकारी के समक्ष सामुहिक तौर पर आवेदन दिया. मौके पर महादलितों ने कहा कि इसके बाद अगर फिर कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग चरणबद्ध आंदोलन करने करेंगे. इस दौरान सुनिल रजक, रंजीत सादा, मिठु सादा, शंकरया देवी, कंचन देवी, माला देवी,
पुनम देवी, सुनिता देवी, पार्वती देवी, चंद्रिका देवी, विनोद सादा, रेणु देवी, बिजली देवी, अर्चना देवी, अनिता देवी, संजन देवी, बबीता देवी, संतोष सादा एवं अन्य ने बताया कि कई वर्षों से जिले के तमाम पदाधिकारी पंजीकृत डाक से आवेदन भेजे हैं. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुयी. वहीं जमीन पर कब्जा करने वाले महादलितों को अब धमका भी रहे है.
वे लोग महादलितों को धमकी देते हुए कहा है कि पदाधिकारी हमलोगों से बाहर नहीं है. यह जमीन हमारी है इस जमीन के उपर ध्यान मत दो. हालफिलहाल में सर्वे करने आये अमीन को भी उनके द्वारा धमकाया गया है क. अमीन को धमकी देते हुए कहा गया कि इसका सर्वे इन महादलितों के नाम से न करने का कोशिश न करें. जिस कारण अमीन भी वहां आना छोड़ दिये है.
कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए सांसद आदर्श ग्राम के महादलित परिवार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें