27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों के समर्थन में प्रदर्शन

मधेपुरा/उदाकिशुनगंज : अखिल भारतीय डाक अतिरिक्त विभागीय कर्मचारी (ग्रामीण डाक सेवक) संघ के आह्वान पर पूरे देश के ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर हैं. मुख्य डाकघर के गेट के सामने प्रदर्शन करते हुए सहायक सचिव चंचल कुमार ने कहा कि शाखा डाकघरों का विभागीय करण करने, ग्रामीण डाक सेवकों को केंद्रीय कर्मचारियों का दर्जा दिये […]

मधेपुरा/उदाकिशुनगंज : अखिल भारतीय डाक अतिरिक्त विभागीय कर्मचारी (ग्रामीण डाक सेवक) संघ के आह्वान पर पूरे देश के ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर हैं. मुख्य डाकघर के गेट के सामने प्रदर्शन करते हुए सहायक सचिव चंचल कुमार ने कहा कि शाखा डाकघरों का विभागीय करण करने, ग्रामीण डाक सेवकों को केंद्रीय कर्मचारियों का दर्जा दिये जाने, सातवां वेतन आयोग में ग्रामीण डाक सेवकों को शामिल करने, शत प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति जीडीएस के मृतक परिवार को देने, ग्रामीण डाक सेवक को 50 फीसदी महंगाई भत्ता दिये जाने, बीपीएम को नकद गिनती कार्य गणना 20 हजार से कम किये जाने, 25 प्रतिशत पोस्टमैन/एमटीएस के पदों को वरिष्ठता के आधार पर रोक लगाये जाने एवं इन पदों को जीडीएस से भरे जाने, ओएमए शाखा डाकघरों का बढ़ाये जाने, पार्ट टाइम कंटीजेंट कैजुएल कर्मचारियों का स्थायीकरण सहित कई अन्य मांगे की गयी हैं.

हड़ताल पर रामचंद्र ठाकुर, ललन रजक, श्याम सुंदर विश्वास, अशोक कुमार, सुधीर कुमार, भूपेंद्र राम, रीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, हरी मिश्र, चंदेश्वरी ठाकुर, केदार सिंह, प्रमोद पासवान, रामचंद्र साह, रतन कुमार, अजरुन राम, शत्रुघन कामती सहित कई अन्य मौजूद थे.

उदाकिशुनगंज प्रतिनिधि के अनुसार .मंगलवार से ग्रामीण डाक सेवकों केहड़ताल पर चले जाने से डाक व्यवस्था ठप पड़ गया है. जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विभागीय कर्मचारी शुभंकर मिश्र ने कहा कि अपने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार से हम सभी डाक कर्मी हड़ताल पर चले गये है.

डाक कर्मियों की मांग है कि शाखा डाक घरों में विभागीय करण, ग्रामीण डाक सेवकों को केंद्रीय कर्मचारियों का दर्जा, सातवां वेतन आयोग में ग्रामीण डाक सेवकों को शामिल, ग्रामीण डाक सेवकों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते को वेतन में शामिल, सौ प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति जीडीएस के मृतक परिवार को दिया जाना चाहिए. बीपीएल को नगद गिनती के कार्य गणना 20 हजार रुपये से काम किया जाय.

25 प्रतिशत पोस्टमैन, एमटीएस के पदों को वरीयता के आधार पर रोक लगायी जाय. आएमए(मकान किराया) शाखा डा घरों कर बढ़ाया जाया तथा पार्ट टाइम कंटीजेंट कैजुअल कर्मचारियों को स्थायी करने जैसी मांगें शामिल है. हड़ताली कर्मचारी नेता ने बताया कि जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती है. तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

हड़ताली कर्मचारी में अवधेश मिश्र, सियाराम मंडल, उमेश प्रसाद रजक,रंजीत कुमार राजा, अजरुन ठाकुर, प्रभाष चंद्र खां त्रिवेणी मुखिया, हरदेव शर्मा, मो मोबीन उददीन, मो मुश्ताक, कुंज बिहारी महतो, सरोज कुमार, सूर्य नारायण मेहता, सदानंद कुमार, शुभंकर मिश्र, चंद्र किशोर मंडल का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें