कुमारखंड : कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित टिकुलिया बाजार में ठंढ के दस्तक देते ही चोरों ने मंगलवार की रात चार दुकानों में हाथ साफ किया. चोरों ने कोहरे का लाभ उठाकर जाहिद जेनरल स्टोर, संजय जेनरल व पान तथा अजय जेनरल स्टोर तथा पान के अलावा अभिनंदन पान दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
इस दौरान जाहिद जेनरल स्टोर में केमरा समेत लगभग साठ हजार से अधिक के उपयोगी वस्तु की चोरी कर लिया. इस के साथ ही संजय जेनरल स्टोर व पान तथा अजय जेनरल स्टोर व पान दुकान से करीब पचास हजार के सामानों की चोरी कर लिया. इसी दौरान अभिनंदन पान दुकान के ताला को तोड़ने का भी प्रयास किया गया. परंतु लोगों के जाग जाने के कारण कारण चोरी घटना घटने से बच गई और चोर छोड़ कर भाग गये.