मधेपुरा : सदर प्रखंड के तुनियाही एवं आसपास के गांव जाने के लिए सबसे सुगम मार्ग है. यह सड़क कई गांवों को जोड़ता है. खौपेती, तुनियाही, भपटिया, चकला, कांप समेत दर्जनों गांवों के लोग इस सड़क से गुजरते है. वहीं रोजमर्रा सामान की खरीदारी के लिए लोग जिला मुख्यालय स्थित बाजार इसी मार्ग से आते जाते है. लेकिन सड़क की जर्जर स्थिति के कारण लोगों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस कारण लोग दूसरे मार्ग से लंबी दूरी तय कर बाजार आते है. वहीं धीरे धीरे ठंढ बढते जा रहा है. इस सड़क से रोज दर्जनों बच्चे स्कूल के लिए आते है. कुहासा अधिक होने से बच्चा बड़ा गड्ढे में गिर कर चोटिल हो जाता है. इसस रवि कुमार, सोनू कुमार, सामंत कुमार, रोमी कुमार समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि वार्ड पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को इसकी शिकायत की गयी है. लेकिन कोई फायदा नहीं.