27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा व्यवसायी पर किया गया जानलेवा हमला

जिला स्वास्थ्य समिति के पूर्व डीपीएम पर लगाया आरोप, मामला दर्ज मधेपुरा : शहर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी अनवारूल उल्लाह काजमी उर्फ तानो व उसके भाई पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. अनवारूल ने हमला का आरोप जिला स्वास्थ्य समिति के पूर्व डीपीएम मो इमरान व उसके सहयोगी पर लगाया है. अनवारूल का आरोप […]

जिला स्वास्थ्य समिति के पूर्व डीपीएम पर लगाया आरोप, मामला दर्ज

मधेपुरा : शहर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी अनवारूल उल्लाह काजमी उर्फ तानो व उसके भाई पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. अनवारूल ने हमला का आरोप जिला स्वास्थ्य समिति के पूर्व डीपीएम मो इमरान व उसके सहयोगी पर लगाया है. अनवारूल का आरोप है कि इस मामले में वहीं लोग शामिल हैं. जिन्होंने दो वर्ष पूर्व सिविल सर्जन पर कार्यालय में घुस कर मारपीट व हमला किया.
पुलिस ने अनवारूल के आवेदन पर पूर्व डीपीएम व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घटना के बाद बाजार में माहौल गर्म है. अनवारूल काजमी एवं उनके परिवार ने जानमाल का खतरा बताते हुए भूख हड़ताल की बात कही है. वहीं इस मामले में रंजन मेडिकल के संचालक द्वारा अनवारूल एवं उनके परिवार के विरुद्ध सोने का चेन छिनने व पांच हजार रुपये निकाल लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सह केस के अनुसंधानकर्ता राजेश चौधरी ने कहा कि दोनों पक्ष के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. मामले की अनुसंधान की जा रही है. उन्होंने बताया कि कागजात के अवलोकन से स्पष्ट है कि रंजन मेडिकल में जारी निर्माण कार्य गलत था. उसके एग्रीमेंट में भी स्वरूप से छेड़छाड़ की मनाही है.
सरकारी नौकरी से भी बरखास्त है पूर्व डीपीएम . मारपीट के मामले में आरोपी बनाये गये पूर्व डीपीएम मो इमरान पर पद पर रहते हुए सरकारी राशि के गबन व पांच वर्ष के ऑडिट रिपोर्ट की गड़बड़ी के आधार पर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा बरखास्त कर विभागीय कार्रवाई चल रही है. वहीं सिविल सर्जन से कार्यालय में घुस कर मारपीट करने का मामला भी न्यायालय में लंबित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें