27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 परिवार के उजड़े आशियाने

मधेपुरा:प्रखंड के सुखासन पंचायत स्थित शेख टोला के वार्ड नंबर 12 में बीती रात करीब एक बजे भीषण आग लग जाने के कारण 16 घर जल कर राख हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ. ग्रामीणों के अनुसार रात के करीब एक बजे […]

मधेपुरा:प्रखंड के सुखासन पंचायत स्थित शेख टोला के वार्ड नंबर 12 में बीती रात करीब एक बजे भीषण आग लग जाने के कारण 16 घर जल कर राख हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ. ग्रामीणों के अनुसार रात के करीब एक बजे मो जवाहर के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने 16 घरों को अपनी चपेट में लिया. आग की लपटे तेजी से आगे बढ़ रही थी लेकिन ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने में जी-जान लगा दिया. हालांकि देर से पहुंची दमकल ने पूर्णत: आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारण मो मुख्ताख, बीबी फिरोजा, मो मुबारक, मो तबारक, मो असलम, मो नजिम उद्दीन, मो नसीम, मो हरीरूड, मो हसरन, मो रइस, मो जैनुल, मो इरफान, मो इजहार आदि का घर जल कर राख हो गया. आग लगने से घरों में रखे कपड़े, अनाज, लकड़ी के फर्नीचर, टीवी व जेवरात व 3.5 लाख नगदी जल कर राख हो गये. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ललित मोहन सिंह व गम्हरिया थानाध्यक्ष वकील यादव ने घटना का जायजा लिया. घटना स्थल पर पहुंचे सदर एसडीओ विमल कुमार सिंह व डीएसपी कैलाश प्रसाद ने पीड़ित परिवारों से मिल कर सरकारी मदद का आश्वासन दिया व सीओ राम सिंह को खाने की सामग्री व रहने की व्यवस्था करने की बात कही.

मदद का आश्वासन

सुखासन पंचायत की मुखिया नूतन कुमारी ने आक्रोशित ग्रामीणों से शांत रहने की अपील की व उचित मुआवजा दिये जाने का भरोसा दिलाया. आक्रोशित ग्रामीण को शांत करने में किशोर कुमार पप्पू ने मुखिया की हर संभव सहायता की. घटना स्थल पर पहुंचे समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो इश्तियाक आलम ने पीड़ित परिवारों से मिल कर उन्हें खाने की सामग्री मुहैया करवायी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अमन जी, डॉ राजकुमार साह, राजेश कुमार मुन्ना, बबलू, हसमत ने भी पीड़ितों को राहत सामग्री बांटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें