24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों के भविष्य का होगा फैसला नप . दो दिसंबर को होगी विशेष बैठक

मधेपुरा नप में डेढ़ माह से चल रही हड़ताल व शनिवार को उग्र प्रदर्शन व लाठीचार्ज के बाद डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर समस्या को हल करने को कहा है. इसके बाद अब निर्णय लिया गया है कि दो दिसंबर को नप की विशेष बैठक होगी, जिसमें मजदूरों के […]

मधेपुरा नप में डेढ़ माह से चल रही हड़ताल व शनिवार को उग्र प्रदर्शन व लाठीचार्ज के बाद डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर समस्या को हल करने को कहा है. इसके बाद अब निर्णय लिया गया है कि दो दिसंबर को नप की विशेष बैठक होगी, जिसमें मजदूरों के भविष्य का फैसला होगा.

मधेपुरा : डीएम मो सोहैल की पहल पर एक बार फिर अस्थायी सफाई कर्मियों से वर्ता कर मामले का हल निकालने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा नगर विकास विभाग के निदेशक से हुई बाबत बातचीत के आलोक में नगर परिषद के बोर्ड में रिक्त पदों के विरुद्ध नियमित नियुक्त का निर्णय लेने के लिए मुख्य पार्षद से वार्ता कर कहा गया है. लिहाजा नगर परिषद शीघ्र ही बोर्ड की बैठक कर अब निर्णय लेगा. मधेपुरा नप में डेढ़ माह से चल रही हड़ताल व शनिवार को उग्र प्रदर्शन व लाठीचार्ज के बाद डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कड़ा पत्र लिखकर कहा कि अपनी जिम्मेदारी से नगर परिषद नहीं भागे.
इसके बाद अस्थायी सफाई कर्मियों की ओर से अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा प्रेसित मांग पत्र के आधार पर आगामी दो दिसंबर को नगर परिषद की विशेष बैठक बुलाई गयी है. बैठक में नगर विकास विभाग को नप के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए बार्ड द्वारा प्रस्ताव पारित कर दिशा निर्देश के लिए भेजा जायेगा. इसके अलावा सहयोग समिति बनाकर अस्थायी मजदूरों द्वारा आउट सोर्सिंग के माध्यम से सफाई कार्य करने के प्रस्ताव पर भी विमर्श किया जायेगा.
इस बाबत नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने बताया कि रिक्त पद पर नियमित नियुक्ति हेतु तथा अनुबंध पर नियुक्ति हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजने के बाद प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में ही कार्रवाई की जायेगी. लंबे अर्से से सेवा का नियमितीकरण नहीं हुआ है. उन्होंने सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष विन्देश्वरी मल्लिक से भी वार्ता की और मामले को सुलझाने का प्रयास किया.
वहीं मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलु ने कहा उन्होंने सदैव अस्थायी सफाई कर्मियों के हित में सोचा है. शनिवार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. बहर हाल नगर परिषद की विशेष बैठक दो दिसंबर को बुलाकर चर्चा की जायेगी.
शनिवार को किया था अस्थायी कर्मियों ने उग्र आंदोलन
नगर परिषद क्षेत्र में सफाई का कार्य एनजीओ को सौंपने के विरोध में अस्थायी सफाई कर्मियों ने शनिवार को शहर में विरोध मार्च निकाला. इस दौरान समाहरणालय के समक्ष एनजीओ को कार्य सौंपने एवं स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अस्थाई सफाई कर्मियों उग्र आंदोलन किया. अस्थाई सफाई कर्मी समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान अचानक वे लोग उग्र हो गए और समाहरणालय में गंदगी फेंकने लगे. इसके बाद कार्यालय में तोड़फोड़ की एवं कार्यालय के शीशे तोड़ डाले. इस बीच स्थिति बिगड़ते देख डीएम ने लाठीचार्ज का आदेश दे दिया. आदेश मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और सफाई कर्मियों को खदेड़ खदेड़ कर पीटना शुरू कर दिया.
पहले डीएम ने की थी पहल, लेकिन मजदूर अड़े रहे
नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने कहा उनके स्तर से तीन बार वार्ता की गयी लेकिन मजदूर नहीं माने. डीडीसी ने पूर्व में वार्ता कर आउट सोर्सिंग के लिए समिति बनाने की बात कही. इसका भी असर नहीं हुआ.
पूरी स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया़ तत्पश्चात उप विकास आयुक्त के द्वारा नगर परिषद कार्यालय समेत दैनिक मजदूरों के बस्ती पहुंच कर भी वार्ता की गयी, लेकिन उनलोगों के द्वारा कार्य नहीं शुरू किया गया़ स्वयं डीएम मो सोहैल ने अपने कार्यालय वैश्म में सफाई कर्मियों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर बताया कि दैनिक मजदूरी पर सीधे नगर परिषद द्वारा रखना, तकनीकी रूप से संभव नहीं है़ उन्होंने आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्य करने को कहा़ मजदूरों की मजदूरी एवं कार्य की शर्त के संबंध में सदर एसडीएम संजय कुमार निराला को प्राधिकृत किया गया़
सदर एसडीएम ने न्यूनतम मजदूरी 206 से बढ़ा कर मजदूरों के हित में अधिक मजदूरी देने की बात कही़ इसके बाद मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने पहल कर एनजीओ को एक पाली में कार्य करने वाले को 250 रूपया तथा दो पाली में कार्य करने पर 400 रुपये भुगतान के लिए राजी किया़ लेकिन मजदूर फिर अड़ियल रवैया दिखलाते हुए चले गये़
हड़ताल व प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के बाद डीएम ने नप कार्यपालक पदाधिकारी को
लिखा पत्र
नगर विकास विभाग को भेजेंगे नियमित नियुक्ति या अनुबंध पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें