27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल के साथ तीन युवक गिरफ्तार

मीरगंज चौक पर एसएच 91 के किनारे बसे गांव जोरगामा, रहटा केवटगामा गांव के रहने वाले हैं आरोपित आरोपितों के पास एक लोडेड पिस्टल व छह जिंदा करतूस बरामद मुरलीगंज : मुरलीगंज थाना अंतर्गत मीरगंज चौक पर एसएच 91 के किनारे बसे गांव जोरगामा, रहटा केवटगामा गांव के तीन युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार […]

मीरगंज चौक पर एसएच 91 के किनारे बसे गांव जोरगामा, रहटा केवटगामा गांव के रहने वाले हैं आरोपित

आरोपितों के पास एक लोडेड पिस्टल व छह जिंदा करतूस बरामद
मुरलीगंज : मुरलीगंज थाना अंतर्गत मीरगंज चौक पर एसएच 91 के किनारे बसे गांव जोरगामा, रहटा केवटगामा गांव के तीन युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि थाना क्षेत्र के मीरगंज चौक पर कुछ लड़के शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा है. सूचना के उपरांत स्थल पर पहुंच कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया. तलाशी के बाद उनके पास से एक लोडेड पिस्टल और छह जिंदा करतूस मिला. अपराधी में कुमारखंड के भवानीपुर रहटा निवासी अमित कुमार, कुमारखंड निवासी रौशन कुमार व भवानीपुर रहटा निवासी संजीत कुमार शामिल है.
सभी का गांव एसएच 91 के किनारे बसा है. ये तीनों अलग अलग गांव के हैं. लेकिन एक साथ एक महिंद्रा बेलेरो गाड़ी पर सवार होकर आते थे. जिसका नंबर बीआर 19 बी 9476 है. इन तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और इनका मेडिकल परीक्षण करवाया गया जिसमें परिक्षण के उपरांत पाया गया कि अमित कुमार और रौशन कुमार ने प्रचुर मात्रा में शराब का सेवन कर रखा था. इन लोगों से पूछताछ में पता चला की ये लोग किसी को मारपीट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इनलोगों को अवैध हथियार अधिनियम और नये उत्पाद अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 316 दिनांक 26/11/16 37ए 37 बी और 25 ए बी , ए 26, सी 35 में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें