मधेपुरा : विगत तीन दिनों से डीपीओ स्थापना के कार्यालय पर जारी अनशन शनिवार को वरीय पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने के बाद समाप्त किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी मोती उर रहमान एवं स्थापना डीपीओ ने औपबंधिक सूची जारी करने का आश्वासन देकर अनशन को तोड़वाया. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि 31 जनवरी को आयोजित स्थापना एवं प्रोन्नति समिति की बैठक के आधार पर शनिवार को औपबंधिक सूची जारी किया जा रहा है.
मौके पर शिक्षक राज कुमार मंडल, जय कुमार यादव, मनोज कुमार, नवीन कुमार, सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. मालूम हो कि शुक्रवार को अनशन तोड़वाने के लिए विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा ने भी वार्ता की थी. वार्ता के दौरान विधान पार्षद ने शिक्षकों को वरीय पदाधिकारी से बातचीत कर प्रोन्नति दिलवाने की बात कही थी.