24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इतिहास रचने के लिए तैयार है जिला

मधेपुरा : मधेपुरा इतिहास रचने के लिये तैयार है. फ्रांस और जर्मन कंपनियां यहां निवेश कर रही है. नयी उम्मीदों का सूरज निकल रहा है. यहां की युवाओं के पास रोजगार होंगे. फ्रांस की कंपनी अल्सटॉम सहित जर्मनी की कंपनी नॉर ब्रेस्म सहित 23 कंपनियों के नुमाइंदे गुरूवार को मधेपुरा में थे. ‘इंवेस्टर्स मीट’ कार्यक्रम […]

मधेपुरा : मधेपुरा इतिहास रचने के लिये तैयार है. फ्रांस और जर्मन कंपनियां यहां निवेश कर रही है. नयी उम्मीदों का सूरज निकल रहा है. यहां की युवाओं के पास रोजगार होंगे. फ्रांस की कंपनी अल्सटॉम सहित जर्मनी की कंपनी नॉर ब्रेस्म सहित 23 कंपनियों के नुमाइंदे गुरूवार को मधेपुरा में थे. ‘इंवेस्टर्स मीट’ कार्यक्रम के बाद इनमें से अधिकतर निवेशक मधेपुरा में निवेश का मन बना चुके हैं. मधेपुरा में इन बदलावों का सूत्रधार बने हैं युवा और ऊर्जा से लबरेज डीएम मो सोहैल.

कार्यक्रम में निवेशकों को बिहार की नयी औद्योगिक नीति और बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2016 की जानकारी दी जा रही है. यह कहते हुए माहौल् गौरवान्वित हो रहा है कि पूरे देश में बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जिसके पास उसकी अपनी औद्योगिक नीति से संबंधित अधिनियम है. जर्मनी की कंपनी नॉर ब्रेस्म के प्रतिनिधि ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मधेपुरा में इस कदर सकारात्मक माहौल होगा. निवेशक विनोद अग्रवाल ने अपना विचार सामने रखा कि अनाज लेने के बाद उनके पौधे बेकार हो जाते हैं.

बड़ी संख्या में उत्पादित होने वाला इस बाइप्रोडक्ट को लेकर खाद बनाने सहित बिजली उत्पादन करने को लेकर नयी परियोजना बनायी जा सकती है. उद्योग विभाग पटना के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद भी राज्य की नीति निवेशकों के हित को देखते हुए उसमें बदलाव किये जायेंगे.

इन कंपनियों ने लिया भाग
इनवेस्टर्स मीट में कान्हा फूड प्रोडक्टस, मे मैप्स इंफ्राकॉन, बालाजी सर्विसेज, स्पेशल इंजीनियर्स सर्विस लि, ऑल्सटॉम, विषय कंपोंट इंडिया लि, शेडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लि, नॉर ब्रेस्मे इंडिया प्रा लि, एबीबी, कायसंस इलेक्ट्रिकल लि, फेवले ट्रांसपोर्ट लि, अमित अग्रवाल, नायट्रोयाल ग्रुप, राहुल एजेंसी, मे यूनीक मोटर्स, टेक्सवैको हाइटेक इंडिया प्रा लि, आनंद इंटरप्राइजेज, हाइवेल ऑटो, आस्था फेमोटेक लि, टाटा प्रोजेक्टस लि, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लि आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें