परेशानी. कोसी में पानी छोड़ने से मधेपुरा के कई और गांवों में फैलेगा पानी
Advertisement
बाढ़ के साथ कटाव भी हुआ शुरू
परेशानी. कोसी में पानी छोड़ने से मधेपुरा के कई और गांवों में फैलेगा पानी कोसी में तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से जिले में बाढ़ का संकट और गहरायेगा. कोसी की सहायक नदियों का पानी पहले से ही गांवों में घुसा हुआ है. सिंहेश्वर, कुमारखंड व मुरलीगंज होते हुए आलमनगर-चौसा के इलाके में पानी घुसेगा. […]
कोसी में तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से जिले में बाढ़ का संकट और गहरायेगा. कोसी की सहायक नदियों का पानी पहले से ही गांवों में घुसा हुआ है. सिंहेश्वर, कुमारखंड व मुरलीगंज होते हुए आलमनगर-चौसा के इलाके में पानी घुसेगा. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों में दहशत है.
मधेपुरा : गत दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर तो बढ़ा ही था. अब कोसी में पानी छोड़ने से बाढ़ का संकट और गहरायेगा. जिले के कई प्रखंड क्षेत्र से पंचायतों का संपर्क भंग हो चुका है. कुमारखंड प्रखंड के कुपाड़ी, जमुआहा, सोनापुर, सिहपुर गढि़या, इसरायण कला, बेला सदी, यदुआपट्टी, केवटगामा, चंडी स्थान, रहटा, कांकड़, विशनपुर बहियार, टिकुलिया, पुरैनी, सिहपुर, गढि़या, रौता समेत आदि गांवों में पानी घुसा हुआ है. लोग रतजगा करने को मजबूर हैं.
परमानंदपुर पंचायत में घुटने भर लगा है पानी : मलुका धार एवं नहर में बारिश के कारण जलस्तर बढने से परमानंदपुर पंचायत के सरदार टोला एवं मंडल टोला में घुटने भर पानी लगा हुआ. है. चूल्हा नहीं जल रहा है. ग्रामीण बंसी लाल सरदार, सत्यनारायण सरदार, सिकेंदर सरदार, रूकमणी देवी, शंभु सरदार, भूपेंद्र सरदार, जानकी देवी, भट्टन मंडल, मोहन मंडल, राजेंद्र मंडल, बीरबहादु मंडल, तेजनारायण मंडल, कैलू मंडल, श्यामदेव मंडल, ब्रम्हदेव मंडल, रामानंद मंडल, गजो देवी आदि ने बताया कि घर में रखा अनाज भीग गया है. जब तक उसे कड़ी धूप में जब तक सुखाया नहीं जायेगा तब तक खाना नहीं बन सकता.
पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से बढ़ा था नदियाें का जलस्तर
पुरैनी पंचायत के ग्रामीण सीओ पर हुए आक्रोशित
पुरैनी पंचायत के आठ और 14 वार्ड में पानी के चपेट में है. इस पंचायत के गुणेश्वर पासवान, देवनारायण पासवान, उमेश पासवान, बालेश्वर पासवान, मो दाउद, मो अली, मो सिद्दत उल्लाह, मो फिरोज, मो अजमी, मो वसीम, मो समीम, रहतउल्ला, मो सोएब, मो सोहैल, मो बद्दी, रफी अहमद, मो समसुद्दीन समेत दर्जनों लोगों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. कार्यालय में सीओ नहीं मिले. जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. वहीं मौके पर प्रखंड प्रमुख चंद्रकला देवी एवं बीपीआरओ चंदन कुमार ने सभी ग्रामीणों शांत किया. समझाते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों की समस्या के बारे में उच्चाधिकारी को जानकारी दी जायेगी. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद अब तक कोई पदाधिकारी इन लोगों की सुधि लेने नहीं पहुंचे हैं. वहीं ग्रामीण अधिकारी के नहीं पहुंचने से काफी आक्रोशित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement