24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने में रहे एकरूपता : डीएम

मधेपुरा : सरकार के योजनाओं की जानकारी और अपने काम काज की रिपोर्ट प्रेस को भी दें. ताकि आम लोगों को पूर्ण हो चुके योजना एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके. सभी पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान सड़क, विद्यालय, पुल पुलिया, आंगनबाड़ी केंद्र, निर्माणाधीन सरकारी स्कूल आदि का औचक […]

मधेपुरा : सरकार के योजनाओं की जानकारी और अपने काम काज की रिपोर्ट प्रेस को भी दें. ताकि आम लोगों को पूर्ण हो चुके योजना एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके. सभी पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान सड़क, विद्यालय, पुल पुलिया, आंगनबाड़ी केंद्र, निर्माणाधीन सरकारी स्कूल आदि का औचक निरीक्षण करें और इसकी फोटो अनिवार्य रूप से व्हाटसेप पर डालें.

सोमवार को समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम मो सोहैल ने ये निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं एक वाट्स एप ग्रुप बनाकर जांच किये गये आंगनबाड़ी केन्द्रों का फोटो ग्रुप पर डाउनलोड करें. ताकि प्रशासन आंगनबाड़ी केन्द्रों की सही स्थिति से अवगत रहे. उन्होंने बताया इसी तर्ज पर जांच करा कर स्कूलों की स्थिति बेहतर हुई है. डीएम ने बैठक में अतिक्रमण हटाने के दौरान मनमानी कर सिर्फ गरीबों का ही अतिक्रमण हटाने संबंधी समाचार पर संज्ञान लिया. उन्होंने निर्देश किया की जहां भी अतिक्रमण हटाने के कार्य में एकरूपता रहे.

कितना प्रभावशाली या अमीर अतक्रमणकारी हो उसपर भी बुलडोजर चलाया जायेगा. डीएम ने अंचलाधिकारियों को निदेशित किया गया कि वे अतिक्रमण हटाकर इस बाबत थाने में सनहा दायर करें ताकि भविष्य में अतिक्रमण होने पर थानेदार पर भी जिम्मेदारी तय हो सकें. जिले में जहां भी बाढ़ आई और जहां पीड़ितों का चूल्हा बाढ़ के पानी के वजह से बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें