28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहेश्वर मंदिर की शिवगंगा में वृद्ध डूबा

सीओ ने कहा, गोताखोरों को लगाया जायेगा सिंहेश्वर : बिहार का देवधर कहे जाने वाले सिंहेश्वर मंदिर की शिवगंगा में एक वृद्ध श्रद्धालु डूब गया. घटना की जानकारी आग की तरह पूरे शहरवासीओं में फैल गई. सीओ जयजय राम को सूचना मिलने के बाद गोताखोरों के साथ पहुंचे और तुरंत ही वृद्ध को ढ़ूढ़ने में […]

सीओ ने कहा, गोताखोरों को लगाया जायेगा

सिंहेश्वर : बिहार का देवधर कहे जाने वाले सिंहेश्वर मंदिर की शिवगंगा में एक वृद्ध श्रद्धालु डूब गया. घटना की जानकारी आग की तरह पूरे शहरवासीओं में फैल गई. सीओ जयजय राम को सूचना मिलने के बाद गोताखोरों के साथ पहुंचे और तुरंत ही वृद्ध को ढ़ूढ़ने में लगा दिया. लेकिन वृद्ध को बरामद नहीं किया जा सका. जिसके बाद सीओ जयजय राम ने दूसरे दिन दोबारा ढ़ूढ़ने की बात कहते हुये. गोताखोरों को पानी से बाहर निकाल दिया. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष बीडी पंडित, एसआई शंभु कुमार, सीओ जयजय राम, गोताखोर गणेश कुमार, महादेव ऋषिदेव, सनोज कुमार, अनिल मुखिया, स्थानीय सहयोगी उमा, अमित, मन्नु, राहुल व अन्य मौजूद थे.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि शिवगंगा घाट पर झोला और कपड़ा बरामद किया गया. झोला में शंकरपुर पीएचसी से निर्गत एक पूर्जा मिला है. जिसमें अनिरूद्ध प्रसाद यादव पिता महावीर यादव मधैली वार्ड नंबर 13 लिखा है. मामले की छानबीन कर पता लगा जा रहा है कि डूबने वाला व्यक्ति कौन है.
नदी में डूबने से बच्चे की मौत
मुरलीगंज . फागु त्रृषिदेव की दस वर्षीय पुत्री ममता कुमारी का बेंगा नदी में डूबने से हुई मौत. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड दो निवासी है. जानकारी के अनुसार ममता स्नान करने के उद्देश्य से बैगा नदी के किनारे गयी थी. स्नान करने क्रम गहरे पानी अदाज नहीं होने से डुबने से मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें