21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश. भूपेंद्र नारायण मंडल िववि में संयुक्त छात्रों का आंदोलन लगातार छठे दिन भी जारी

बुधवार को परीक्षा विभाग के सामने घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत धरना देते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि पांच माह से लंबित पार्ट थर्ड की परीक्षा परिणाम जारी करने एवं छात्रों के साथ मारपीट करवाने वाले परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ यह आंदोलन राज्य स्तर पर चलाया जायेगा. मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल […]

बुधवार को परीक्षा विभाग के सामने घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत धरना देते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि पांच माह से लंबित पार्ट थर्ड की परीक्षा परिणाम जारी करने एवं छात्रों के साथ मारपीट करवाने वाले परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ यह आंदोलन राज्य स्तर पर चलाया जायेगा.

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले छात्रों का आंदोलन लगातार छठे दिन भी जारी रहा. बुधवार को परीक्षा विभाग के सामने घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत धरना देते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि पांच माह से लंबित पार्ट थर्ड की परीक्षा परिणाम जारी करने एवं छात्रों के साथ मारपीट करवाने वाले परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ यह आंदोलन राज्य स्तर पर चलाया जायेगा. जिसका आगाज विवि अंतर्गत सातों जिले में कर दिया गया है.
इससे पहले परीक्षा विभाग के सामने धरना देते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि पार्ट थर्ड का परीक्षा परिणाम विवि को जल्द से जल्द देना होगा. आंदोलन का बहाना बना कर प्रायोगिक परीक्षा को स्थगित करना एक साजिश है. छात्र नेता हर्षवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा कि संयुक्त छात्र संगठन छात्र हित में आंदोलन कर रहा है. उन्होंने विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पडी तो फिर से अनिश्चितकालीन आमरण अरशन शुरू किया जायेगा.
मामले की हो गहराई से जांच
छात्र नेता मनीष कुमार ने कहा कि छात्र हित में संयुक्त छात्र संगठन कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है. वहीं परीक्षा नियंत्रक द्वारा छात्र नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराने पर रोष व्यक्त करते हुए मनीष ने कहा कि पुलिस प्रशासन सीसीटीवी फूटेज निकाल कर मामले की जांच करें और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करें. मनीष ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार के खिलाफ राज्य स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि संयुक्त छात्र संगठन को किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं है. एसएफआई के जिला उपाध्यक्ष सारंग तनय ने कहा कि सभी समस्याओं का जड कुलपति का लगातार मुख्यालय से बाहर रहना है. वहीं छात्र नेता मो वसीमउद्धीन एवं प्रभात कुमार मिस्टर ने बीएड प्रवेश परीक्षा पर राजनीति कर रहे लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीएड में छात्रों के हित को लेकर लगातार आंदोलन जारी रहेगा.
युवा छात्र नेता निशांत यादव एवं हिमांशु राज ने कहा कि बीएन मंडल विवि लूट खसोट का अडडा बन गया है.छात्र हित की मांगों को लेकर विवि अंतर्गत विभिन्न जिलों में आंदोलन का आगाज कर दिया गया है. इसके समर्थन में राज्य स्तर पर बडे आंदोलन को अंजाम दिया जायेगा.इस दौरान एआईएसएफ के भगत सिंह, देवकृष्ण कुमार, अंशु कुमार, आर के रंजन, रवि, मो शाम प्रणव कुमार सहित दर्जनों की संख्या में छात्र नेता सहित अन्य मौजूद थे.
परीक्षा नियंत्रक व छात्र नेता पर प्राथमिकी दर्ज
मधेपुरा. सदर थाना में दो अलग अलग आवेदन पर परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार, कर्मी पलटू यादव एवं छात्र नेता हर्षवर्द्धन सिंह राठौर, मनीष कुमार एवं मो वसीमउद्धीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें