निरीक्षण. मुरलीगंज में डीएम ने की कटाव स्थल की जांच, अधिकािरयों को दिये िनर्देश
Advertisement
हर हाल में बचायें आदिवासी टोला
निरीक्षण. मुरलीगंज में डीएम ने की कटाव स्थल की जांच, अधिकािरयों को दिये िनर्देश बलुवाहा नदी में बढ़ते जल स्तर से रामपुर पंचायत के वार्ड छह टोला के कई घर बाढ़ की चपेट में आ गये. उक्त सामाचार को प्रभात खबर के द्वारा प्रमुखता से शीर्षक से प्रकाशित करने पर शनिवार को डीएम मो सोहैल […]
बलुवाहा नदी में बढ़ते जल स्तर से रामपुर पंचायत के वार्ड छह टोला के कई घर बाढ़ की चपेट में आ गये. उक्त सामाचार को प्रभात खबर के द्वारा प्रमुखता से शीर्षक से प्रकाशित करने पर शनिवार को डीएम मो सोहैल पीड़ित परिवारों से िमले और कटाव स्थल का निरीक्षण किया.
मुरलीगंज : जिलाधिकारी ने फ्लड फाइटिंग के लिए कार्यपालक अभियंता कोपड़िया रमेश शाह को यह निर्देश दिया कि अब इस बस्ती वार्ड छह आदिवासी टोले को बचाने के लिए एक ही उपाय यह बचा है कि कटाव स्थल थोड़ी दूर पहले से ही बालू वाले बोरी तथा बंबू पाइलिंग युद्ध स्तर पर शुरू किया जाये. वहां उपस्थित मुरलीगंज सीओ जयप्रकाश स्वर्णकार को उन्होंने निर्देश दिया कि बचाव और राहत सामग्री तुरंत उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करें.
वार्ड संख्या छह निकलने के क्रम रेलवे के एसएससी मधेपुरा सुनील कुमार को भी अपने मंतव्य दिये तथा उसी अनुसार कार्य करवाने को भी कह यह भी बताया कि अगर इस तरीके से कार्य नहीं किया गया तो यह ठंडी जलधारा जो कोसी क्षेत्र के नदियां पानी के नीचे से कटाव करती रहती है.
कटाव स्थल पर जांच करते डीएम.
जल्द ही कटाव निरोधी कार्य शुरू करें
रामपुर वार्ड पांच के गोढियारी में बलुवाहा नदी के जल स्तर में वृद्धि से आठ घर जल में विलीन होने की खबर सुनते ही डीएम ने वहां का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वहां की भयावह स्थिति को देखते ही अंचलाधिकारी को दिशा निर्देश दिया कि शीघ्र ही यह स्थान खाली करवाकर इन सभी को तत्काल बाढ़ आश्रय स्थल में व्यवस्थित करवाये तथा जल्द ही कटाव निरोधी कार्य शुरू करवाये जाये. 10100 रु पये आज ही उपलब्ध कराने को कहा तथा लोगों से अपील की कि आपलोग घबराये नहीं यह जगह खाली करके बाढ़ आश्रयस्थल में चले जाये. आप सबो को हर तरह की राहत सुविधा दी जायेगी. मौके पर प्रमुख मनोज कुमार साह, उपप्रमुख प्रतिनिधि रूपेश कुमार गुलटेन के साथ सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement