24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर में गबन के खिलाफ सुलग रहा सिंहेश्वर

सिंहेश्वर,मधेपुरा : सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति में उजागर हुए गबन के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मंदिर की संपत्ति से निजी लाभ उठाने वालों के खिलाफ अब स्थानीय लोग एकजुट होने लगे हैं. वहीं कई संगठनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने गबन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में […]

सिंहेश्वर,मधेपुरा : सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति में उजागर हुए गबन के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मंदिर की संपत्ति से निजी लाभ उठाने वालों के खिलाफ अब स्थानीय लोग एकजुट होने लगे हैं. वहीं कई संगठनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने गबन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में जिला जदयू के जिला उपाध्यक्ष भूवनेश्वरी यादव ने कहा कि सिंहेश्वर मंदिर में वर्षों से लूट खसोट चल रहा है.

जिसे पद मिला वहीं उस रास्ते चल दिये. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि अरबों की संपति के मालिक बाबा सिंहेश्वर मंदिर की विधि व्यवस्था का प्रभार संभालने वाले ही बाबा की संपति में सेंधमारी कर रहे है. इस परिस्थिति में न्यास समिति को त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं प्रखंड लोजपा अध्यक्ष मनीष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंहेश्वर मंदिर न्यास के प्रभारी प्रबंधक एवं पूर्व प्रबंधक द्वारा जलकरों का अवैध ढंग से बंदोबस्ती कर सिंहेश्वर बाबा को लाखों का चूना लगाया है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर न्यास समिति के अध्यक्ष व सचिव अविलंब दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो प्रखंड लोजपा चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी. उन्होंने न्यास समिति के अध्यक्ष व सचिव से मांग करते हुए कहा कि वितीय अनियमितता मे शामिल कर्मियों को तुंरत निलंबित करें. वहीं मनीष ने कहा कि शिकायतकर्ता को धमकी मिलने की बात सामने आयी है

प्रखंड लोजपा गबन जैसे संगीन मामले को उजागर करने वाले शिकायतकर्ता के साथ हमेशा खड़ा रहेगी. वहीं दूसरी तरफ शिकायतकर्ता जितेंद्र मुखिया के समर्थन में गौरीपुर निवासी शंकर मुखिया, संतोष मुखिया, बमबम मुखिया सहित अन्य लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क जाम से लेकर बाजार बंद कराया जायेगा. उनलोगों ने आरोप लगाया कि शिकायत होने के बाद आज भी जलकर से गुपचुप तरीके से मछली निकाला जा रहा है. वर्षों से चल रहे गबन में शामिल लोग तरह तरह के हथकंडा अपना रहे हैं. वहीं शिकायतकर्ता जितेंद्र मुखिया ने बताया कि महावीर चौक स्थित उसके दुकान पर पहुंच कर अज्ञात लोगों द्वारा देख लेने की धमकी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें