मधेपुरा : आंशिक रूप से एक अगस्त से अनवरत जारी संयुक्त छात्र संगठनों का आंदोलन काफी तूल पकड़ लिया है. आंदोलन के समर्थन में गुरुवार को बीएनएमयू के छात्र सड़क पर उतर आये. एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिलाध्यक्ष मो वसीम उद्दीन, प्रभात कुमार मिस्टर, एसएफआई के सारंग तनेय के नेतृत्व में छात्रों ने जुलूस निकाल कर जिला मुख्यालय स्थित बाजार बंद करवाया. इस दौरान कॉलेज चौक, भूपेंद्र चौक,
होते हुए छात्रों का जुलूस कर्पूरी चौक तक गया और छात्र हित में आंदोलन के समर्थन में दुकानदारों से अपनी अपनी दुकान बंद करने का अपील किया. इस दौरान छात्रों ने जम कर विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किये. मौके पर हिंमाशु राज, निशांत गौरव, सिनोद कुमार, धर्मवीर, नीरज कुमार, समौल कुमार, प्रवीर, सौरभ कुमार, संजीव कुमार, खगेश कुमार, निलेश कुमार, रोहित कुमार, चंदन, आशीष, मदान, राजेश सिंह, विकास, पिंटू, मौसम सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद थे.