28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलुआहा कटाव पर गिराया गया बोल्डर

मुरलीगंज : सुरसर नदी में जलस्तर के वृद्धि के कारण बलुवाहा घाट पर रेलवे ट्रैक पर मंडरा रहा खतरा कम नहीं हो रहा है. हालांकि बुधवार को रेलवे विभाग के अधिकारी दिन भर कटाव निरोध कार्य में लगे रहे. लेकिन नदी के पानी के दबाव अब भी बना हुआ है. मुरलीगंज के दीनापट्टी रेलवे हाल्ट […]

मुरलीगंज : सुरसर नदी में जलस्तर के वृद्धि के कारण बलुवाहा घाट पर रेलवे ट्रैक पर मंडरा रहा खतरा कम नहीं हो रहा है. हालांकि बुधवार को रेलवे विभाग के अधिकारी दिन भर कटाव निरोध कार्य में लगे रहे. लेकिन नदी के पानी के दबाव अब भी बना हुआ है. मुरलीगंज के दीनापट्टी रेलवे हाल्ट के निकट बलुवाहा घाट पर कटाव रेल की पटरी के काफी नजदीक पहुंच जाने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. रेल परिचालन बंद होने की आशंका बनी हुई है

. कोसी के कारण सहरसा मानसी रेलमार्ग पर रेल परिचालन चालू तो गया. वर्ष 2008 में आये प्रलयंकारी बाढ़ के बाद आमान परिवर्तन के दौरान बलुवाहा नदी पर नया रेल ट्रैक बनाया गया लेकिन नदी की धार से ट्रैक को सुरक्षित रखने के लिए बोल्डर क्रेटिंग नही की गयी थी. अब नदी में बढ़ते जलस्तर की वजह से रेलवे ट्रेक पर कटाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

जल स्तर में दिन प्रतिदिन हो रही भारी बढ़ोतरी के कारण चार दिन से रेलवे इंजीनियर कैंप कर कटाव निरोध कार्य कर रहे हैं. इस खंड पर भी रेल परिचालन ठप होने का खतरा मंडरा रहा हैं. बुधवार को मुरलीगंज के दीनापट्टी हाल्ट के पास बने कटाव रोकने के लिए विशेष ट्रेन से 4:30 बजे शाम बोल्डर गिराया गया ताकि परिचालन सुनिश्चित कराया जा सके.वहीं इस मामले में पीडब्ल्यूआइ के अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. परिचालन बंद होने की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें