मौके पर पहुंचे एसपी ने की पूछताछ.
Advertisement
गम्हरिया में अपहृत बच्ची की हत्या
मौके पर पहुंचे एसपी ने की पूछताछ. मधेपुरा : जिले के गम्हरिया प्रखंड के जीवछपुर गांव से सोमवार की शाम से अपहृत ढाई साल की बच्ची की हत्या कर दी गयी. मंगलवार देर रात मासूम स्मृति का शव पंचभीर बहियार में मिला. शव क्षतविक्षत है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत सहित अन्य पुलिस […]
मधेपुरा : जिले के गम्हरिया प्रखंड के जीवछपुर गांव से सोमवार की शाम से अपहृत ढाई साल की बच्ची की हत्या कर दी गयी. मंगलवार देर रात मासूम स्मृति का शव पंचभीर बहियार में मिला. शव क्षतविक्षत है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में एसपी विकास कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की.
वहीं सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
दरवाजे पर साेता छोड़ भोजन करने गये थे : गम्हरिया प्रखंड स्थित जीवछपुर निवासी सतेंद्र प्रसाद यादव नातिन स्मृति कुमारी को लेकर सोमवार की रात अपने घर के दरवाजे पर चारपायी पर बैठे हुए थे. इस दौरान नातिन को दरवाजे पर सोता छोड़ कर वह भोजन करने आंगन में गये.
लौटने पर नातिन को चारपायी पर नहीं पाया. इस संबंध में सतेंद्र प्रसाद यादव ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि सोमवार की रात नातिन स्मृति कुमारी का घर के दरवाजे से अपहरण कर लिया गया. उन्होंने कहा है कि काफी खोजबीन करने के बाद
गम्हरिया में अपहृत…
भी जब वह नहीं मिली तो घर के उत्तर दिशा में चिमनी की तरफ गये. वहां चिमनी से पश्चिम और पूर्व की दिशा में नातिन के कपड़े मिले.
चुनाव के दौरान दी थी धमकी : उन्होंने आवेदन में कहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान गांव के ही बागेश्वरी यादव, रूपेश कुमार, शंभू यादव, रोशन कुमार व शिवकुमार यादव ने धमकी दी थी कि अगर चुनाव में इधर-उधर किया तो इसका परिणाम बुरा होगा. सतेंद्र यादव ने चुनावी रंजिश में नतनी का अपरहण कर हत्या करने की बात कही है. उधर, स्मृति के पिता साहुगढ़ निवासी चंदन कुमार सहित मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घैलाढ़ जीवछपुर गांव
की घटना
पंचभीर बहियार में मिला बच्ची का शव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement