Advertisement
मॉनसून ने दी दस्तक, शहर में आफत
मानसून ने जिले में झूम कर बरसते हुए अपनी दस्तक दे दी है. मंगलवार की दोपहर से शाम तक गरज व चमक के साथ हुई झमाझम बारिश के कारण लोगों उमस भरी गरमी से झुटकारा मिल गया. लेकिन, सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर में लोगों का शामत आ गयी. […]
मानसून ने जिले में झूम कर बरसते हुए अपनी दस्तक दे दी है. मंगलवार की दोपहर से शाम तक गरज व चमक के साथ हुई झमाझम बारिश के कारण लोगों उमस भरी गरमी से झुटकारा मिल गया. लेकिन, सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर में लोगों का शामत आ गयी.
मधेपुरा : मधेपुरा में मंगलवार की देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जून से सितंबर तक चारों महीने में सामन्य से अधिक बरसा होगी. हालांकि इस बारिश के बाद ही शहर की स्थिति नारकीय हो गयी है.
शहर में जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ की समस्या से लोग परेशान रहे. जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क पर पूर्णिया गोला चौक, मसजिद चौक, भिरखी रेलवे ढाला पर पानी का निकासी नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जिला मुख्यालय से गुजरने वाले एनएच 107 जो पूर्वी बायपास के नाम से भी जाना जाता है, की स्थिति पानी जमा हो जाने के कारण बदतर हो गयी. कई जगह सड़क पर बने गडढ़े में पानी जमा हो जाने के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि मानिकपुर से राजपुर पेट्रोल पंप तक सड़क की स्थित दयनीय रहने के कारण वाहन चालको को परेशानी का मना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ जम कर हुई बारिश से मूंग की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर काफी मायूसी देखी जा रही है.
पूर्णिया गोला चौक पर दो फीट पानी भरा
जगह-जगह नालियों का कचरा और पॉलिथीन ही नजर आने लगा. हर साल बारिश से पहले शहर में जल निकासी की व्यवस्था और नालियों की साफ-सफाई का दावा किया जाता है.
लेकिन अभी तक कार्य योजना बना जल निकासी का पुख्ता प्रबंध नहीं करने से यह समस्या हर साल पहली बारिश में सामने आती है. पूर्णिया गोला के पास शहर की मुख्य सड़क पर दो फीट पानी जमा हो गया था. इधर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं वाहन चालकों तेज रफ्तार से वाहन चलाते देख लोग किनारे तो होते लेकिन कहां जाते. पानी छलकने के कारण कपड़े गीले हो रहे थे. यात्रियों को टैंपू में बैठने के लिए सड़कपर जमा पानी में जाना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement