27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण कार्य अधूरा छोड़ संवेदक फरार

अनियमितता . एनएच 107 से अनुसूचित जाति आवास छात्रावास तक बननी थी सड़क कल्याण विभाग अनुसूचित आधारभूत संरचना विशेष अंगीभूत योजना के तहत केपी कॉलेज मुरलीगंज परिसर में एनएच 107 से अनुसूचित जाति आवास छात्रावास तक पीसीसी ढलाई कार्य में अनियमितता का खुलासा हुआ है. अब संवेदक निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ कर फरार हो […]

अनियमितता . एनएच 107 से अनुसूचित जाति आवास छात्रावास तक बननी थी सड़क

कल्याण विभाग अनुसूचित आधारभूत संरचना विशेष अंगीभूत योजना के तहत केपी कॉलेज मुरलीगंज परिसर में एनएच 107 से अनुसूचित जाति आवास छात्रावास तक पीसीसी ढलाई कार्य में अनियमितता का खुलासा हुआ है. अब संवेदक निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ कर फरार हो गया है.
सड़क निर्माण में अनियमितता होने पर प्राचार्य ने करवाया था काम बंद
चार महीने बीतने के बावजूद अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुधी
14 लाख 40 हजार की इस योजना में घोटाला करने का आरोप
मुरलीगंज : पीसीसी ढलाई कार्य में अनियमितता के संबंध में कालेज के प्राचार्य डा महेंद्र खिरहरी ने बताया कि संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से जैसे तैसे निर्माण कार्य संपादित कर दिया. इस कार्य की सूचना जिला पदाधिकारी मधेपुरा को अपने पत्रांक केपीसी 37/16 दिनांक 23 मार्च 16 को लिखित रूप से दी गयी जिसमें कहा गया कि प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य नहीं चल रहा है. विद्यालय परिवार के द्वारा घटिया कार्य को देखते हुए पूर्व में काम बंद करने को कहा गया था.
संवेदक को घटिया निर्माण के बाबत बताया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि यह विभागीय कार्य है. विभाग के अधिकृत व्यक्ति ही काम बंद करवा सकते है. प्राचार्य ने बताया कि ढलाई में न ही रोलर चलवाया गया और न ही सही गुणवत्ता के साथ पीसीसी के मिश्रण को तैयार करवाया गया. यहां तक की तकनीकी रूप से बीच वाले हिस्से के भाग को पहले से उंचा रखा गया.
जिससे ढलाई में कटौती हो सके. सिर्फ किनारे पर मोटाई दिखाई गई. कहीं भैवरैटर का प्रयोग नहीं किया गया है. बड़े आश्चर्य की बात है कि छात्रावास तक सड़क का निर्माण हुआ ही नहीं और न ही ढालाई के किनारे ईट के फ्लैंक का निर्माण हुआ. 14 लाख 40 हजार की यह योजना में सिर्फ लूट ही हुई.
चार माह पूर्व जिलापदाधिकारी को सूचना देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. यह विभाग की उदासीनता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि जल्द अधिकारियों के द्वरा इस दिशा में कोई सख्त कदम नहीं उठाया जायेगा. तो हमलोग संवेदक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायेंगे. उन्होंने जिलाधिकारी से इस दिशा में अविलंब पहल करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें