मधेपुरा : गम्हरिया थानाध्यक्ष द्वारा एक पक्ष से प्रभावित होकर चुनाव रंजिश साधने के लिए दूसरे पक्ष के लोगों पर झूठा मामला दर्ज किया गया है. इस केस में ऐसे लोगों को नामजद किया गया है जो कहीं से भी इस तरह के अपराध में शामिल नहीं थे. उक्त फरियाद के साथ गम्हरिया की प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने दर्जनों महिलाओं के साथ एसपी विकास कुमार के जनता दरबार में पहुंच कर आवेदन दिया.
वहां उपस्थित महिलाओं का कहना था कि उनके रिश्तेदार सरिता देवी गम्हरिया से मुखिया प्रत्याशी है. जबकि उसके विपक्षी किरण देवी के पति राजकिशोर यादव के इशारे पर उनलोगों को गम्हरिया कांड संख्या 81/16 में मनगढंत आरोप में फंसा दिया गया है. अगर मामले की निस्पक्ष जांच होगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा.
गीता देवी का कहना था कि उनके पति शिक्षक और चुनाव कार्य में शामिल होने के बावजूद उनको फंसा दिया गया है. इसकी वजह से पूरा परिवार मानसिक रूप से बेहद प्रताड़ित है. कमोवेश यही बात अंजु देवी, मुखिया प्रत्याशी सरिता देवी, रूक्मिणी देवी, महारानी देवी, उर्मिला देवी, सुनीता देवी का कहना था. एसपी विकास कुमार ने सभी महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मामले की गहन जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कानून सम्मत कार्रवाई होगी.