Advertisement
छात्रों ने घंटों किया सड़क जाम
लापरवाही. विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देने में बरती जा रही गलतियां आठवीं कक्षा के छात्रों को दिये जा रहे विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र में बरती जा रही गलतियों को लेकर मध्य विद्यालय गढ़िया के छात्रों ने मीरगंज-जदिया सड़क को जाम कर दिया. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. कुमारखंड : आठवीं […]
लापरवाही. विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देने में बरती जा रही गलतियां
आठवीं कक्षा के छात्रों को दिये जा रहे विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र में बरती जा रही गलतियों को लेकर मध्य विद्यालय गढ़िया के छात्रों ने मीरगंज-जदिया सड़क को जाम कर दिया. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा.
कुमारखंड : आठवीं कक्षा के छात्रों को दिये जा रहे विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र में बरती जा रही गलतियों को लेकर मध्य विद्यालय गढ़िया के छात्रों ने मीरगंज-जदिया सड़क को जाम कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप था कि दिये जा रहे प्रमाण पत्र में छात्र का नाम, पिता का नाम व जन्म तिथि में ढेर सारी खामियां हैं. जिसे
सुधारने के लिए कई बार प्रधानाध्यापक से कहा गया लेकिन प्रधानाध्यापक द्वारा हर बार इसे नजरअंदाज कर दिया गया.
जाम की सूचना के बाद छात्रों के अभिभावक भी जाम स्थल पर पहुंचकर उक्त सड़क को घंटों जाम कर दिया. अभिभावकों व छात्रों का कहना था कि विद्यालय में समय पर वर्ग संचालन नहीं किया जाता है और न ही मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार बनाया जाता है. वर्ष 2014 व 15 के पोषाक व छात्रवृति राशि से दर्जनों छात्रों को वंचित रखा गया है. जैसे कई गंभीर आरोप लगाये गये. प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी का कहना है
कि दाखिला रजिस्टर से देख कर ही प्रमाण पत्र दिया गया है. स्कूल में मेनू के अनुसार ही हर दिन खाना बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि जितनी राशि दी गयी उतने छात्रों को पोषाक व छात्रवृति की राशि दी गयी है. सड़क जाम की सूचना मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवलकिशोर सिंह ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला सचिव भुवन कुमार व शिक्षक रविंद्र कुमार को जाम स्थल पर भेजा गया.
दोनों के समझाने पर जाम कर रहे छात्र व अभिभावक ने जाम को हटाया. छात्रों को समझाते हुए दोनों शिक्षक ने कहा कि टीसी में सुधार के लिए छात्रों से टीसी ले ली गयी है और उपस्थिति पंजी लेकर बीआरसी में जमा करवा दिया गया है.
दूसरी ओर जिला सचिव ने बताया कि एचएम के अनुसार कोई छात्र शिक्षक उपस्थिति पंजी और छात्र उपस्थिति पंजी लेकर भाग गया. जिसे जमाकराने को ग्रामीणों से कहा गया है. ऐसा नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज करावयी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement