चिकित्सक की टीम डारह रवाना
Advertisement
डारह गांव में एक दर्जन बच्चे दर्द व कब्ज से पीड़ित
चिकित्सक की टीम डारह रवाना सरकारी स्तर पर इस मौत की पुष्टि नहीं रोग से ग्रामीणों में दहशत मधेपुर : प्रखंड के डारह गांव में पिछले पांच दिनो से एक दर्जन बच्चे पेट दर्द व कब्ज रोग की चपेट में है.इस बीमारी से रविवार को एक बच्चे की मौत होने की बात बतायी जाती है. […]
सरकारी स्तर पर इस मौत की पुष्टि नहीं
रोग से ग्रामीणों में दहशत
मधेपुर : प्रखंड के डारह गांव में पिछले पांच दिनो से एक दर्जन बच्चे पेट दर्द व कब्ज रोग की चपेट में है.इस बीमारी से रविवार को एक बच्चे की मौत होने की बात बतायी जाती है.
हालांकि सरकारी स्तर पर इस मौत की पुष्टि नहीं हुई है.बीमार बच्चो के परिजनो के द्वारा दिये गये जानकारी के अनुसार कब्ज व दर्द से पीडि़त बच्चों को पाखाना नहीं होता है जब बच्चा शौच महसूस करता है तो उनके पेट से गेहूं की साइज का कीड़ा निकलता है.बाहर निकलने के साथ वह कीड़ा कुछ ही समय मे बड़ा हो जाता है जिस कारण बीमार बच्चो के परिजनो में दहशत है.
इस रोग से जहां तस्लिम की 7 बर्षीय पुत्री शाहजहां , 6 वर्षीय पुत्र इसराइल एवं 8 वर्षीय पुत्री नगमा तथा मो सनाउल्लाह की 10 वर्षीय पुत्र सहनाज,फिरोज की 8 वर्षीय पुत्री सानिया, मो. कम्मो के 5 वर्षीय पुत्र वरकत, इब्राहिम की 7 वर्षीय पुत्री साहिना प्रवीण सहित कई बच्चो के पीड़ित होने की सूचना है.जबकि तस्लिम की चार बर्षीय पुत्री सालिया के मृत्यू होने की बात बतायी गयी है. इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. डी चौधरी ने बताया कि डारह गांव में डा चंदन कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम को दवा के साथ भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि कीड़ा से इतनी जल्दी किसी की मौत नहीं होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement