Advertisement
नहीं हो रहा समुचित इलाज
चिंताजनक . जिला मंडल कारा में चेचक से कई कैदी आक्रांत मंडल कारा मधेपुरा के अंदर और बाहरी परिसर में चारों तरफ गंदगी फैले रहने के कारण जेल के अंदर महामारी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वर्तमान समय में जेल के कई कैदी चेचक, दमा, सहित अन्य जानलेवा बीमारियों से आक्रांत हैं. चेचक पीड़ित […]
चिंताजनक . जिला मंडल कारा में चेचक से कई कैदी आक्रांत
मंडल कारा मधेपुरा के अंदर और बाहरी परिसर में चारों तरफ गंदगी फैले रहने के कारण जेल के अंदर महामारी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वर्तमान समय में जेल के कई कैदी चेचक, दमा, सहित अन्य जानलेवा बीमारियों से आक्रांत हैं. चेचक पीड़ित कैदियों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. वहीं जेल प्रशासन बीमार कैदियों के समुचित इलाज के लिए भी अपनी जिम्मेदारी नहीं दिखा पा रहा है. जिस कारण बीमार बंदियों के बीच त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है.
कौशल
मधेपुरा : विगत चार दिनों के अंदर मंडल कारा मधेपुरा के एक महिला और एक पुरुष कैदी गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं. विडंबना है कि साफ सफाई के प्रति उदासीन रहने वाला जेल प्रशासन अब तक सजग नहीं हो पाया है.
वहीं चेचक से पीड़ित कैदी परिजनों से दवा गोली मंगवाकर ठीक होने की कोशिश में लगे हुए हैं. वर्तमान समय में चेचक के प्राकोप के कारण कैदियों के बीच भयावह स्थिति बनी हुई है. सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे कैदी बादल कुमार ने बताया कि जेल के भीतर वर्तमान समय में चार कैदी चेचक से गंभीर रूप से प्रभावित है. सोनू सिंह, मुकुंद यादव, सुधीर यादव, संजय आदि कैदियों को चेचक से प्रभावित होने के बावजूद समुचित इलाज मुहैया नहीं करवाया जा रहा है.
वहीं जेल गेट पर कैदियों ने बताया कि विगत दो माह से चेचक का प्रकोप मंडल कारा के अंदर हो गया है. अब तक जेल के करीब तीन दर्जन से अधिक बंदी चेचक से प्रभावित हो चुके है. अपने परिजनों द्वारा बाजार से दवा मंगवाकर कई कैदी चेचक से मुक्त हो पाये है. वहीं कैदियों ने बताया कि साफ सफाई का अभाव और शुद्ध पेयजल की कमी के कारण जेल के अंदर करीब एक दर्जन बंदी गंभीर बीमारियों के चपेट में फंस चुके है. दमा, सांस की बीमारी सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित कई कैदी मंडल कारा के अंदर शिशक रहे है.
गंदगी के कारण फैली महामारी
मंडल कारा के अंदर और बाहरी परिसर में साफ सफाई का घोर अभाव है. मलमूत्र के खुले में बहने के कारण महामारी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. जेल गेट के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि परिसर के बाहर महीनों से लगा जल जमाव और कचरे के ढेर से उठने वाली बदबू के कारण यहां खरा रहकर ड्यूटी करने में भी परेशानी रहती है. वहीं मंडल कारा के दाहिने दिवाल से सट कर बहने वाला मलमूत्र अब तालाब का रूप अख्तियार कर रहास है.
मलमूत्र के इस जमाव के कारण महामारी फैलने की आशंका बढ गयी है. वह जेल के भीतर परिसर में भी साफ सफाई का घोर अभाव है. कैदी बताते है कि परिसर के अंदर महीनों से साफ सफाई नहीं की गयी है. शौचालय में कभी भी फिनायल या अन्य कोई कीटनाशक दवा नहीं दिया जाता है. जिस कारण कैदियों के बीच बीमारियों ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. चार दिन में दो कैदी पहुंचे सदर अस्पताल मंडल कारा परिसर में फैले महामारी का आलम यह है कि विगत चार दिनों के अंदर जेल के दो कैदी गंभीर अवस्था में अचेत होकर सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं. चार दिन पहले महिला कैदी गुमियां देवी को अचेत अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था. वहीं बुधवार को पुरुष कैदी बादल कुमार को भी चिंता जनक स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि दोनों बंदी की हालत अभी ठीक बतायी जा रही है. लेकिन इन दोनों कैदियों ने मंडल कारा में व्याप्त कुव्यवस्था का भंडाफोर कर रख दिया. सूत्र बताते है कि समय पर समुचित इलाज नहीं मिलने के कारण कई अन्य बंदियों की हालत भी बदतर है.
मंडल कारा में हड्डी विशेषज्ञ करते हैं फेफड़े का इलाज
मधेपुरा. मंडल कारा मधेपुरा में कैदियों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं करवाया जाता है.विडंबना देखिए हड्डी जोड़ चिकित्सक मंडल कारा में फेफड़े के संक्रमण और लिवर का इलाज करते हैं. ज्ञात हो कि मधेपुरा मंडल कारा में एक मात्र चिकित्सक डा सचिन कुमार की नियुक्ति की गयी है. डॉक्टर सचिन हड्डी रोग विशेषज्ञ है. लेकिन जेल प्रशासन दमा और चेचक से पीड़ित मरीजों का इलाज भी इसी चिकित्सक से करवाते है. जिस कारण मरीजों की स्थिति बद से बदतर हो जाती है. लेकिन जेल प्रशासन अपने पंजी को ही दुरूस्त करने में दिलचस्पी दिखाते है. जेल में बंद कैदियों की माने तो अक्सर पारा सिटामोल और एसीलॉक जैसी दो चार दवाओं से ही मरीजों का समुचित इलाज किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement