मधेपुरा : मंडल कारा मधेपुरा में साफ-सफाई के अभाव के कारण चेचक फैल गया है. जेल के विभिन्न वार्डों के कई बंदी इस जानलेवा बीमारी के चपेट में आ गये हैं. वर्तमान समय में जेल में बंद चार कैदी चेचक से पीड़ित हैं.
सिंहेश्वर निवासी कुख्यात अपराधी सरगना सोनु सिंह आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव निवासी बंदी मुकुंद यादव, जिरबा गांव निवासी बंदी सुधीर यादव व संजय यादव, चेचक से बुरी तरह पीड़ित है. जेल गेट पर अन्य बंदियों ने बताया कि मंडल कारा में विगत दो माह से चेचक का कहर जारी है. लेकिन जेल प्रशासन इसके रोक थाम के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है. गंभीर रूप से बीमार महिला बंदी गुमिया देवी और पुरूष बंदी बादल कुमार को सदर अस्पताल भेज कर इलाज मुहैया करवाया गया है.