पुरैनी : थाना क्षेत्र के पुरैनी पंचायत अंतर्गत अंभो वासा वार्ड नंबर छह निवासी गुनेश्वर की पत्नी मंजु देवी अपने नतनी सहित अन्य के साथ चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान स्थित बाबा विशुराउत मेला देखने पचरासी स्थान टैंपू से जा रही थी. पूरैनी से चौसा जाने के क्रम में पुरैनी चौसा मुख्य मार्ग पर बघरा के समीप टैंपू पलट गयी. जिससे टैंपू पर सवार मंजु देवी, रूपा कुमारी व मीना देवी बूरी तरह घायल हो गयी. घटना के बाद टैंपू चालक टैंपू लेकर घटना स्थल से फरार हो गया.
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को घटना स्थल से आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी लाया गया. जहां घटना में बूरी तरह से सर फट चुके मंजु देवी का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया. लेकिन मधेपुरा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मंजू देवी की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में मृतक मंजू देवी की तीन वर्षीय नतीनी रूपा कुमारी व उक्त टोला निवासी तेजो सिंह कह पत्नी मीना देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
जिसका उपचार पीएचसी में किया जा रहा है. वहीं मंजु देवी के शव को पुलिस पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को शव सुपूर्द दिया जायेगा. मौके पर परिजनों का ढांढस बंधाने प्रखंड प्रमुख जय प्रकाश सिंह, निवर्तमान मुखिया करूणा देवी, रमण कुमार झा, उमेश सहनी, बालाजी सहित दर्जनों ने उनके घर पहुंच कर उसे सांत्वना दिया.