ग्वालपाड़ा : प्रखंड में दसवें चरण के मतदान के लिए बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 227 अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन परचा दाखिल किया.
Advertisement
ग्वालपाड़ा में 227 अभ्यर्थियों ने भरा परचा
ग्वालपाड़ा : प्रखंड में दसवें चरण के मतदान के लिए बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 227 अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमें मुखिया प्रत्याशी 39, सरपंच 16, वार्ड सदस्य 132 और पंच 40 अभ्यर्थियों ने परचा भरा. इस दौरान मुखिया पद के लिए ग्वालपाड़ा से रंज देवी, देवकी देवकी एवं शाहपुर […]
जिसमें मुखिया प्रत्याशी 39, सरपंच 16, वार्ड सदस्य 132 और पंच 40 अभ्यर्थियों ने परचा भरा. इस दौरान मुखिया पद के लिए ग्वालपाड़ा से रंज देवी, देवकी देवकी एवं शाहपुर से पिंकी कुमारी ने अपना नामांकन दाखिल किया. रंजु देवी के साथ हजारों की संख्या में पुरूष महिला समर्थक सैकड़ों गाड़ी घोड़ा से सवार होकर जहां रंजु देवी जिंदाबाद का नारा लगाया. वहीं पिंकी कुमार एवं देवकी देवी के साथ भी काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे. वहीं जिला परिषद के लिए क्षेत्र संख्या 14 दक्षिणी से पंकज ठाकुर ने अपने भाग्य के आजमाइश के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
पंकज ठाकुर के साथ ग्वालपाड़ा प्रखंड के सैकड़ों समर्थक ने विभिन्न प्रकार नारे लगाये. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी आनंद मोहन चौधरी, अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी केंद्र पर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement