आलमनगर : प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर में विगत दिनों लगी भयंकर आग से गंगापुर पंचायत के कचहरी टोला में ग्यारह परिवारों का घर जल गया था. सभी पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान की गयी. मंगलवार को जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने अग्निपीड़ितों को संत्वना देते हुए घटना स्थल पर उपस्थित आलमनगर सीओ को 41 सौ रूपया अतिरिक्त राशि देने का निर्देश दिया.
इस दौरान डीएम ने अंचलाधिकारी से अग्निपीड़ितों को दिये सहायता के बारे में पूछताछ किया. मौके पर सीओ विकास कुमार सिंह ने बताया पीड़ित परिवारों को छह हजार रूपया नगद राशि के साथ-साथ 38 सौ का चेक प्रदान किया. वहीं डीएम ने अविलंब 41 सौ रूपया उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम मो सोहैल ने अग्निपीड़ितों को अविलंब मकान निर्माण हेतु कच्ची मकान के लिए 95 हजार रूपया देने का अश्वासन दिया. मौके पर हीं डीएम ने सीओ को सभी अग्निपीड़ित परिवारों को पॉलीथीन उपल्बध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान एडीएम अबरार अहमद, एसडीओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार, बीडीओ मो मिन्हाज अहमद, थानाध्यक्ष, बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर राय, मुखिया लालो सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.