Advertisement
नेपाल और बंगाल से भी पहुंचे हैं श्रद्धालु
सिहेंश्वर, मधेपुरा : सिहेंश्वर मेला के पहले दिन शिव विवाह के देखने अगल-बगल के जिला सहित पड़ोसी राज्य प बंगाल एवं पड़ोसी देश नेपाल से हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैं. मेला परिसर में मौजूद नेपाल के विराटनगर निवासी गौरव और सुमन ने बताया कि वे लोग चौदह वर्षों से प्रत्येक साल शिवरात्रि के मौके पर सपरिवार […]
सिहेंश्वर, मधेपुरा : सिहेंश्वर मेला के पहले दिन शिव विवाह के देखने अगल-बगल के जिला सहित पड़ोसी राज्य प बंगाल एवं पड़ोसी देश नेपाल से हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैं. मेला परिसर में मौजूद नेपाल के विराटनगर निवासी गौरव और सुमन ने बताया कि वे लोग चौदह वर्षों से प्रत्येक साल शिवरात्रि के मौके पर सपरिवार सिहेंश्वर स्थान आते हैं.
तीन-चार दिन रूक कर पूजा करते हैं और मेले का आनंद लेते हैं. वहीं नेपाल के ही बिर्तामोड़ निवासी राजकुमार बताते हैं कि वे लोग जत्थे के साथ यहां आये हैं. यह जत्था प्रत्येक वर्ष सिहेंश्वर मंदिर में पूजा करने आता है.
उन्होंने बताया कि उनके शहर के कई लोगों की शादी भी सिहेंश्वर मंदिर में ही संपन्न हुई है. पं बंगाल से आये सपन कहते हैं कि वे अपने दल के साथ प्रत्येक वर्ष यहां आते हैं. यह सिलसिला करीब दस साल से जारी है. वह कहते हैं कि उनके दल में महिलाएं ज्यादा हैं तथा वे खाना पकाने का सारा सामान लेकर साथ ही लेकर चलते हैं.
मंदिर परिसर में ही धर्मशाला में करीब एक सप्ताह यहां रह कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. वह बताते हैं कि सिहेंश्वर मेले में उन्हें कभी सुरक्षा को लेकर परेशानी नहीं हुई. मेले में मधुबनी, दरभंगा, पुर्णिया, कटिहार, अररिया सहित अन्य जिलों के श्रद्धालु अपने परिवार तथा ग्रामीणों के साथ यहां पहुंचे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement