27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवाही देने पर महिलाओं को किया जख्मी

गम्हरिया : थाना क्षेत्र के भेलवा गांव में गुरुवार की सुबह सात बजे गवाही देने के कारण तीन महिलाओं को दबिया और लोहा के रड से मार कर जख्मी कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार भेलवा गांव नवटोलिया वार्ड नंबर छह निवासी सीता देवी, घुटरी देवी, श्याम देवी यह सभी पूर्व विवादित जमीन को लेकर […]

गम्हरिया : थाना क्षेत्र के भेलवा गांव में गुरुवार की सुबह सात बजे गवाही देने के कारण तीन महिलाओं को दबिया और लोहा के रड से मार कर जख्मी कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार भेलवा गांव नवटोलिया वार्ड नंबर छह निवासी सीता देवी, घुटरी देवी, श्याम देवी यह सभी पूर्व विवादित जमीन को लेकर गवाही देने मंगलवार को कोर्ट गयी थी. इसके कारण बगल के पड़ोसी सोनेलाल शर्मा अपने सहयोगी सहदेव शर्मा, लूटनी देवी, सिरोमनी देवी, मैना देवी, हरिनंदन शर्मा के सहयोग से सीता देवी के घर पहुंच उन सभी को बिना कारण के मारपीट करना शुरू कर दी.

जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाता तब तक सोने लाल अपने सहयोगियों के साथ तबिया से सीता देवी के गर्दन पर वार कर दिया. जिस कारण सीता देवी बूरी तरह जख्मी हो गयी. घुटरी देवी बायें हाथ के तीन उंगली कट कर जख्मी हो गया. वहीं किरण देवी दायां हाथ में दबिया से प्रहार करने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

वहीं इन सभी को ग्रामीणों के मदद से गम्हरिया पीएचसी लाया गया. जहां इसका उपचार चल रहा था. वहीं घुटरी देवी ने बताया कि बभनी पंचायत निवासी विनोद झा हमारे मुहल्ला में पहुंच सोनेलाला शर्मा के घर बैठ जाता है और एक दूसरे से झगड़ा के बारे में कुछ से कुछ बोलते रहता है. इस विवाद में भी विनोद झा ने कहा कि इन सभी को जान से मार दो तभी ग्रामीण के पहुंचने पर हमलोगों को गम्हरिया पीएचसी लाया गया.

वहीं थानाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा शीघ्र कार्रवाई करते हुए सोने शार्मा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सोनेलाल शर्मा के द्वारा 2014 में शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी मां को गर्दन मरोर कर जान से मार दिया था. थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें