गम्हरिया : प्रखंड मुख्यालय में डीएम के आदेश को ताक पर रखते हुए अभी तक पैक्स द्वारा धान खरीद नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण किसानों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि रबी फसल में खाद एवं पानी देने के लिए पैसा नहीं है. महाजन से कर्ज लेते – लेते थक चुके है. धीरे – धीरे कर्ज बढ़ता ही जा रहा है.
उक्त समस्या को लेकर बीएओ से बात करते है तो कोई जबाव नहीं मिल पाता है. साथ किसान दिनेश यादव, मिथलेश यादव ने बताया कि आये दिन लगन भी शुरू हो गया है. जिसे लेकर घर में शादी विवाह का माहौल है. भगवान जाने हमलोगों की स्थिति क्या बन कर रह जायेगी. लोगों ने धान खरीदारी करने की मांग की है.