आधा दर्जन मवेशी व्यापारी से लाखों की लूट प्रतिनिधि, बिहारीगंजजिले में मवेशी व्यापारियों के साथ लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाइवे पर करीब आधा दर्जन मवेशी व्यापारियों को हथियार का भय दिखा कर लूट लिया. लूट की राशि लाखों में बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थानाक्षेत्र के आधा दर्जन मवेशी व्यापारी पिक वैन से बिहारीगंज हटिया मवेशी खरीदने जा रहे थे. इस दौरान बिहारीगंज मुरलीगंज स्टेट हाइवे पर कठौतिया नहर के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार लहराते हुए पिक वैन को रोकवाया. मौके पर सभी व्यापारी लूट के शिकार बने. लेकिन तीन व्यापारी मो कुरैशी, मो जमशैद व मो इम्तियाज के पास मवेशी खरीदने के लिए मोटी रकम थी, जिसे अपराधियों ने लूट लिया. व्यापारियों ने कहा कि अपराधियों ने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में बिहारीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की निशानदेही पर अपराधियों के भागने की दिशा में लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर अब तक पीड़ित व्यापारी ने आवेदन नहीं दिया है. इस कारण लूट की राशि का सही ब्योरा नहीं मिल पाया है. पुलिस संदिग्ध अपराधियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं. जल्द से जल्द लुटेरे को गिरफ्तार किया जायेगा.
BREAKING NEWS
आधा दर्जन मवेशी व्यापारी से लाखों की लूट
आधा दर्जन मवेशी व्यापारी से लाखों की लूट प्रतिनिधि, बिहारीगंजजिले में मवेशी व्यापारियों के साथ लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाइवे पर करीब आधा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement