28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो की सफलता को लेकर की गयी बैठक

पल्स पोलियो की सफलता को लेकर की गयी बैठक प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के दृष्टिकोण से गुरूवार को मुख्यालय स्थित पीएचसी सभागर में शिक्षा पदाधिकारी डा एसके संत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी कर्मियों के संयुक्त रूप से गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की जानकारी देते […]

पल्स पोलियो की सफलता को लेकर की गयी बैठक प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के दृष्टिकोण से गुरूवार को मुख्यालय स्थित पीएचसी सभागर में शिक्षा पदाधिकारी डा एसके संत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी कर्मियों के संयुक्त रूप से गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा ने कहा कि 17 जनवरी से 21 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इस कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जा सकता है. पल्स पोलियो अभियान राष्ट्र व्यापी अभियान है. इसलिए राज्य का स्पष्ट निर्देश है कि पल्स पोलियो अभियान शत प्रतिशत सफल रहे इसके लिए कर्मियों को धैर्य पूर्वक काम कार्य करना चाहिए. इसकी सफलता को लेकर पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक वर्मा ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की सफलता का जो भी कर्मी अर्चन पैदा करेंगे उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डा इंदूभूषण, डा इरफान आलम, आंनबाड़ी केंद्र की एलएस वैसाली कुमारी, साइना प्रवीण, चंद्र लेखा श्रीवास्तव, मीना कुमारी, स्मिता दास, डब्लू एचओ, मोनिटर बाल किशोर प्रसाद, बीएमसी यूनिसेफ धमेंद्र कुमार, रजनीश चौधरी, बीआरपी, शंभु नाथ मंडल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें