24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट गाइड छात्र जीवन में पढ़ाता है अनुशासन का पाठ

मधेपुरा : माया विद्या निकेतन में सात दिवसीय स्काउट गाइड शिविर बुधवार को संपन्न हो गया. स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण आयुक्त जय कृष्ण यादव के नेतृत्व में बच्चों को प्रशिक्षित किया गया. शिविर के दौरान स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, इसके इतिहास, मानव जीवन के कर्तव्य, बाढ़, आगजनी एवं भूकंप जैसे आपदाओं से बचने के […]

मधेपुरा : माया विद्या निकेतन में सात दिवसीय स्काउट गाइड शिविर बुधवार को संपन्न हो गया. स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण आयुक्त जय कृष्ण यादव के नेतृत्व में बच्चों को प्रशिक्षित किया गया. शिविर के दौरान स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, इसके इतिहास, मानव जीवन के कर्तव्य, बाढ़, आगजनी एवं भूकंप जैसे आपदाओं से बचने के लिए उपाय बताये गये.

समापन समारोह का उद्घाटन करते हुए माया विद्या निकेतन की निदेशिका चंद्रिका यादव ने कहा कि स्काउट गाइड छात्र जीवन की सार्थकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाता है. वहीं मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी बदरी नारायण मंडल ने कहा कि जीवन में शिक्षा का सर्वाधिक महत्व है और शिक्षा की उपयोगिता में स्वाउट व गाइड निखार लाता है.

उन्होंने ऐसे शिविर के आयोजन पर विद्यालय प्रबंधक की सराहना की. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम कृष्ण यादव ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चे राष्ट्रपति पुरस्कार तक प्राप्त कर सकते है. इस दौरान शिक्षक गणेश कुमार, शिक्षिका शशि प्रभा, मनोज कुमार सहित विद्यालय की अन्य शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें