बीडीओ से हुए दुर्व्यवहार को लेकर आंदोलन करेगी भाजपा -गत दिनों विधि व्यवस्था की बैठक के दौरान प्रभारी डीएम ने महिला बीडीओ से किया था दुर्व्यवहार प्रतिनिधि, मधेपुरा गत दिनों बैठक के दौरान प्रभारी डीएम अबरार अहमद कमर द्वारा महिला बीडीओ रीना कुमारी से दुर्व्यवहार किये जाने के मामले में भारतीय जनता पाटी ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इस बाबत भाजपा के जिला महामंत्री सह प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एडीएम तत्काल महिला अधिकारी से माफी मांगे अन्यथा पार्टी सड़क से लेकर सदन तक दुर्व्यवहार के इस मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगी. विज्ञप्ति में कहा है कि एडीएम अबरार अहमद कमर अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अक्सर मानसिक रूप से प्रताडि़त करते रहते है. वरीय अधिकारियों द्वारा इस अधिकारी पर अंकुश नहीं लगाये जाने के कारण यह अब महिला अधिकारियों के साथ भी बदतमीजी पर उतर आये है. एडीएम के इस रवैये के प्रतिकार के लिए समाज के सभी लोगों को दलगत भावना से उपर उठ कर आवाज बुलंद करनी होगी. भाजपा प्रवक्ता ने मधेपुरा के डीएम मो सोहैल से इस मामले में उचित न्याय कर बीडीओ को हतोत्साहित करने वाले एडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में समुचित कार्रवाई नहीं की गयी तो पूरे मामले से नेता प्रतिपक्ष को अवगत करवा कर सदन में एडीएम के कार्यकलाप के खिलाफ सवाल उठाया जायेगा.
BREAKING NEWS
बीडीओ से हुए दुर्व्यवहार को लेकर आंदोलन करेगी भाजपा
बीडीओ से हुए दुर्व्यवहार को लेकर आंदोलन करेगी भाजपा -गत दिनों विधि व्यवस्था की बैठक के दौरान प्रभारी डीएम ने महिला बीडीओ से किया था दुर्व्यवहार प्रतिनिधि, मधेपुरा गत दिनों बैठक के दौरान प्रभारी डीएम अबरार अहमद कमर द्वारा महिला बीडीओ रीना कुमारी से दुर्व्यवहार किये जाने के मामले में भारतीय जनता पाटी ने आंदोलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement