17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरे में रोटी तलाश रहा बचपन

कचरे में रोटी तलाश रहा बचपन फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – कचरा बटोरते मासूमप्रतिनिधि , पुरैनी केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार दोनों आये दिन देश व राज्य की विकास की गाथा सुनाते थकती नहीं हैं. एक तरफ जहां दुनिया चांद तक पहुंच गयी है, वहीं केंद्र व राज्य सरकार दोनों की सबसे प्राथमिकताओं […]

कचरे में रोटी तलाश रहा बचपन फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – कचरा बटोरते मासूमप्रतिनिधि , पुरैनी केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार दोनों आये दिन देश व राज्य की विकास की गाथा सुनाते थकती नहीं हैं. एक तरफ जहां दुनिया चांद तक पहुंच गयी है, वहीं केंद्र व राज्य सरकार दोनों की सबसे प्राथमिकताओं में से एक गरीबी उन्मूलन की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है. हालांकि, सरकार द्वारा कई तरह की योजनाओं को लाकर गरीबी उन्मूलन के संदर्भ में कवायदें भी जारी हैं. बावजूद आज भी महानगरों से लेकर छोटे शहरों व कस्बों सहित गांवों में भी आपकों कहीं भी गंदगी के डेढ में कूड़े कचरे बटोरते मासूम बच्चे मिल जायेंगे. तो ये कोई आश्चर्य करने की बात नहीं है. गरीब बच्चें आज भी आधुनिकता के इस दौर में समाज में अपने परिवार को गरीबी से निजात दिलाने की जुगाड़ में कुड़े कचरे व अन्य प्रकार के कबाड़ बटोरते फिर रहे है. इन बच्चों के चेहरे पर न तो उनके जीवन की मासूमियत की झलक है और न ही भविष्य की ही चिंता. बस अपने परिवार के दो जून की रोटी के लिये अपना बचपन खोकर कबाड़ बटोरने में लगे हुए है. गरीबी के समक्ष घुटना टेक चूके ऐसे बच्चों के माता-पिता भी निश्चित तौर पर अपने बच्चों के भविष्य के प्रति अनभिज्ञ बने हुए है. जबकि वहीं दूसरी ओर सरकार एवं कई स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा आय दिन ऐसे बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ने एवं बाल मजदूरी से मुक्त करवाने के बड़े-बड़े दावे ठोक कर वे अपना पीठ थपथपाते नजर आते है. जबकि अगर देखा जाये तो आज भी प्रखंड के सभी पंचायतों में दर्जनों ऐसे बच्चें हैं जो कूड़ा कचरा बटोरने में अपना बचपन खो रहे हैं. शिक्षा के मुख्य धारा से ऐसे बच्चों को जोड़ने के लिये सरकार कई कवायद शुरू कर करोड़ों की राशि खर्च कर रही है. लेकिन आज भी प्रखंड के सैकड़ों ऐसे बच्चे हैं जिन्हें शिक्षा के मुख्य धारा से अबतक जोड़ा नहीं जा सका है. अब सवाल यह उठता है की समाज में ऐसे बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेवारी आखिर किसके हाथ में है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें